Site icon Universe Hindi

क्या हमारा ब्रम्हांड असल में सिकुड़ रहा है (Is Our Universe Shrinking)

Observable Universe

Observable Universe

Share this

माना जाता है की पहले हमारा पूरा ब्रम्हांड एक Singularity यानी एक छोटे Atom जितने हिस्से में समाया हुआ था | पर आज से करीब 13.8 Billion सालो पहले कुछ कारण वस इसमें एक महाविस्फोट हुआ और सबकुछ अस्तित्व में आया | इस घटना को हम Big Bang के नाम से भी जानते है और इसके बाद से ही हमारा पूरा ब्रम्हांड बेहद ही तेज गति से फ़ैल रहा है | पर क्या हो अगर मै आपसे कहू की हमारा ब्रम्हांड जितनी तेज गति से फ़ैल रहा है वह उतनी ही तेज गति से सिकुड़ भी रहा है और यह हमारे लिए हर दिन छोटा होता जा रहा है | आपको अभी तो मेरी बात पर यकीन नहीं हो रहा होगा पर इसे अच्छी तरह से जानने और समझने के लिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े |

क्या हमारा ब्रम्हांड सिकुड़ता जा रहा है | Is Our Universe is Shrinking With Time

Observable Universe

क्या है Observable Universe | What is Observable Universe 

Observable Universe जैसा की नाम से ही पता चलता है की यह ब्रम्हांड का वह भाग है जिसे हम मौजूदा तकनीक की मदद से देख सकते है या Observe कर सकते है | मौजूदा अनुमान के मुताबिक हमारा Observable Universe करीब 93 Billion Light Years के diameter में फैला हुआ है | पर यह असल में हमारे ब्रम्हांड की कोई Limit या सीमा नहीं है यह बस हमारे इस ब्रम्हांड को समझने का एक तरीका है जिसकी मदद से हम इसे परिभासित करते है | उदाहरण के लिए अगर मानव जाती की उत्पत्ति कुछ Million Light Years दूर मौजूद किसी ग्रह पर होती तो ऐसे में हमारा Observable Universe कुछ और ही होता |

Universe Expansion

कितना विशाल है हमारा ब्रम्हांड | How Big is Our Observable Universe

हमारी आकाशगंगा Milky Way – Gas, Dust और Matter का एक विशाल Collection है जो की कई लाखो light years के छेत्र में फैला हुआ है | अनुमान के मुताबिक इसमें करीब 100 Billion Stars मौजूद हो सकते है जो की इसके Center – Sagittarius A का चक्कर लगा रहे है | पर हमारी आकाशगंगा इस विशाल ब्रम्हांड में किसी रेत के दाने जितनी ही बड़ी है | Milky Way असल में एक Cluster का हिस्सा है जिसे Local Cluster के नाम से जाना जाता है इसमें हमारे आकाशगंगा Milky way के साथ ही Andromeda Galaxy , Triangulum Galaxies और अलग अलग आकार की करीब 30 से 50 Galaxies मौजूद है | ये सभी करीब 10 Million Light years के विशाल छेत्र में फैले हुए है | यह सभी Galaxies gravitational force के चलते एक दूसरे से जुडी हुई है और एक Common center का चक्कर लगाती है |

हमारा Local group – बेहद ही विशाल Laniakea Super Cluster में मौजूद एक आम सा Cluster है जहा इसके साथ ही हमारा पडोसी Virgo Cluster और दूसरे करीब 1000 clusters मौजूद है , जिनमे अलग अलग आकार और Type के करीब 10000 से ज्यादा Galaxies मौजूद है जो की करीब 500 Million Light years के विशाल छेत्र में फैले हुए है | ये सभी Galaxies विशालकाए Laniakea Supercluster के center का चक्कर लगाती है जिसे Great Attractor के नाम से जाना जाता है |

भले ही Laniakea Supercluster बेहद ही विशाल है पर हमारे ज्ञात ब्रम्हांड में ऐसे करीब 10 Million दूसरे Superclusters मौजूद है जो की मिलकर Observable Universe का निर्माण करते है जो की करीब 93 Billion Light Years के छेत्र में फैला हुआ है | पर यह हमारे ब्रम्हांड का अंत नहीं है बल्कि यह हमारी समझ का अंत है | हमारा ब्रम्हांड इससे भी कही विशाल है जिसे हम शायद कभी भी नहीं देख पाएंगे |

Universe Expansion after Big Bang

Big Bang के बाद हमारे ब्रम्हांड का विस्तार | Expansion of Universe after BigBang

Dark Energy और Gravitational Force के बीच टकराव | Dark Energy versus Gravitational Force

Bigbang के बाद जब हमारे ब्रम्हांड का विस्तार हुआ तो यह सभी दिशाओ में एक सामान नहीं था | इसमें कुछ highly concentrated regions थे जहा भारी मात्रा में matter जमा हो गया था , तो वही यहाँ कुछ खाली रेगिओंस भी मौजूद थे जहा कुछ भी मौजूद नहीं था यानी empty space . समय के साथ ये highly concentrated regions – local clusters बन गए |हमारे ब्रम्हांड में मुख्य रूप से दो सबसे शक्तिशाली Force मौजूद है जो की पुरे ब्रम्हांड को Control करता है | पहला है Gravitational Force और दूसरा है Dark Energy | Dark Energy हमारे ब्रम्हांड के विस्तार के लिए जिम्मेदार है | हमारा ब्रम्हांड करीब 70 kilometer per second की speed से Expand हो रहा है यानी फ़ैल रहा है | ऐसे में सभी Local cluster और Super Clusters धीरे धीरे एक दूसरे से दूर जा रहे है |

पर वही दूसरी ओर छोटे Level पर Gravitational force जीतता हुआ नज़र आता है जिसकी वजह से Local clusters में मौजूद galaxies , gravitational force की वजह से एक दूसरे से बंधे हुए है और धीरे धीरे एक दूसरे के समीप आते जा रहे है |Gravitational force की वजह से local group में मौजूद Galaxies एक दूसरे के और भी समीप आती जा रही है और इसी force की वजह से केवल कुछ Billion सालो में हमारी आकाशगंगा Milky way पडोसी Andromeda Galaxy से टकरा जाएगी | पर भविस्य में ऐसे और भी collision होंगे जिसकी वजह से भविष्य में पूरा Local Cluster एक विशाल Mega Galaxy में समां जाएगा | आने वाले कई Billion सालो के दौरान ऐसे कई collision होंगे जिसकी वजह से हमारे ब्रम्हांड में केवल कुछ विशाल Structures ही बच जाएंगे |

Universe

कैसा होगा हमारे भविष्य का ब्रम्हांड | Future of Our Universe

ऐसे में भविष्य में हमारा ब्रम्हांड कुछ छोटे और ज्यादा concentrated packets में समां जाएगा , जो की दूसरे packets से काफी ज्यादा दूरी पर मौजूद होंगे | ऐसे में इन दोनों ही highly concentrated packets के बीच इतनी ज्यादा दूरी हो जाएगी की इन्हे देख पाना या उनतक पहुंच पाना हमारे लिए काफी मुश्किल जो जाएगा | ऐसे में कुछ Billion सालो में ही Local group से परे हमारा ब्रम्हांड हमारे लिए पूरी तरह अदृस्य हो जाएगा |

जब हम रात में हमारे आसमान में जगमगाते तारो को देख रहे होते है तो असल में हम समय में पीछे देख रहे होते है | क्यूंकि ये तारे हमारे सौरमंडल से कई light years की दूरी पर मौजूद होते है जिसकी वजह से इन तारो की रौशनी को हम तक पहुंचने में कई Light years का समय लग जाता है | यानि अगर हम 10 light year दूर मौजूद तारे को देख रहे होते है तो असल में हम उन्हें उनके 10 साल पुराने स्तिथि में देख रहे होते है | पर इसके विपरीत जब हम करीब 500 Million light years दूर मौजूद तारे को देख रहे होते है तो हम असल में इन्हे इनके 500 million years पुरानी स्तिथि में नहीं बल्कि इनसे से भी ज्यादा पुरानी स्तिथि में देख रहे होते है |

Cluster of Galaxies

हम समय के साथ तारो को खोते जा रहे है | We are losing many stars each second

क्यूंकि इतने सालो में Universe के Expansion की वजह से ये तारे हमसे और भी ज्यादा दूर चले गए है | ऐसे में एक समय ऐसा भी आता है जब इन तारो से निकलने वाली रौशनी हम तक नहीं पहुंच पाती यानी ये तारे हमारे observable universe से बाहर जा चुके है | हमारा Observable Universe हमेशा एक जैसा ही है पर यह ब्रम्हांड बेहद ही तेज जाती से फ़ैल रहा है जिसकी वजह से हम हर second हज़ारो Stars को खोते जा रहा है | अर्थात Universe के expansion की वजह से ये तारे हमारे Observable Universe से बाहर जा रहे है |

यानी कई distant star जो की हमारे universe के उत्पत्ति के समय में बने थे वो हमारे observable universe से बाहर जा चुके है | यानी अब हम कभी भी उन्हें देख या उनका अध्यन नहीं कर सकते | पर अभी भी ज्यादा समय नहीं बीता है जब हम इनका अध्यन कर सकते है | पर हमारे Observable Universe से भी परे एक अनदेखा ब्रम्हांड मौजूद है जिन्हे हम अब कभी भी नहीं देख पाएंगे , और समय के साथ ही Expansion की वजह से हम हमारे ब्रम्हांड का एक विशाल छेत्र खोते जा रहे है जो की हमारे observable universe से परे जाता जा रहा है |

Universe is shrinking

आज के मुकाबले काफी छोटा हो जाएगा हमारा ब्रम्हांड | Our Universe is shrinking with time

इसे और भी आसान भासा में समझने के लिए हम यह भी कह सकते है की धीरे धीरे हमारा Observable Universe छोटा होता चला जा रहा है यानी हमारा Obervable Universe Shrink होता जा रहा है | और यह केवल एक तरीके से रुक सकता है जब हमारे Universe का Expansion किसी External Force की वजह से रुक जाए | ऐसे में उस Unobservable Universe की light हम तक पहुंच सके और हम उन्हें देख सके और उनका अध्यन कर सके | पर ऐसा होना लगभग असंभव है अर्थात हम पहले ही हमारे ब्रम्हांड के विशाल भाग को खो चुके है जिन्हे हम सभी भी देख नही पाएंगे |

अगर Universe का Expansion नहीं रुकता है तो धीरे धीरे Observable Universe और विशाल छेत्र में फ़ैल जाएगा | और सभी galaxies उनके बीच मौजूद Gravitaional force की वजह से छोटे छोटे Local Clusters और Small packets में बट जाएगी जहा इनका collsion और merger होगा | और धीरे धीरे समय के साथ दो local clusters के बीच दूरी इतनी बढ़ जाएगी की हम दूसरे local clusters को देख नहीं पाएंगे और हमारा Observable universe सिमटकर हमारे छोटे local cluster तक ही सीमित रह जाएगा | हम बाकी Universe से हमेशा के लिए कट जाएंगे और इस विशाल अंतहीन ब्रम्हांड में अकेले रह जाएंगे जहा हमारे छोटे से local cluster से परे हमें केवल अँधेरा ही नज़र आएगा |

पर इस छोटे से local clusters में भी Billion stars और उनके Planets मौजूद है जीका अध्यन करने में ही हमें Billion सालो का समय लग जाएगा | हम बहुत खुश नसीब है जो हम इस वक़्त में पैदा हुए है , हम न सिर्फ अपनी उत्पत्ति यानी big bang का अध्यन कर सकते है | साथ ही हम हमारे local clusters से परे मौजूद दूसरे local clusters और super clusters का अध्यन करने में सक्षम है |

Exit mobile version