Elon musk – आपने कभी न कभी यह नाम तो सुना ही होगा | यह एक अमेरिकी billionaire है जो की Spacex और Tesla जैसे Billion dollar कंपनियों के CEO है | हमारे धरती के इतिहास में कई बड़े billionaire Businessman और Scientists रहे है | पर हमारे धरती के भविस्य में जितना Influence – billionaire businessman – Elon Musk का है शायद ही कभी किसी एक व्यक्ति का रहा होगा |
Elon Musk Companies and Projects
Elon musk अपनी companies और projects के जरिये ऐसे technologies पर काम कर रहे है जो की आने वाले समय में हमारे भविस्य हमारे दुनिया को पूरी तरह बदल कर रख देंगे |
Elon Musk वर्तमान समय में दुनिया के पांचवे सबसे अमीर व्यक्ति है जो की अपनी कंपनियों के जरिये हमारे Communication , Power Supply और Transportation को पूरी तरह बदलने में लगे हुए है | ऐसे में आज हम Elon Musk द्वारा शुरू किये गए कुछ ऐसे Companies और Projects पर नज़र डालने जा रहे है जो की आने वाले समय में हमारे भविस्य को पूरी तरह बदलने की ताक़त रखते है
Tesla
Tesla एक car making और Clean energy कंपनी है जिसने हाल ही में Valuation के मामले में Toyota को पीछे छोड़कर दुनिया की सबसे मूल्यवान automobile company होने का तमगा अपने नाम कर लिया है | इस कंपनी की शुरुआत 2003 में की गयी थी जिसने दुनिया का electric cars को देखने का नजरिया पूरी तरह बदल कर रख दिया |
Elon musk अपना ज्यादातर समय Tesla को देते है जिसने अपने formation के केवल 17 सालो में ही growth के मामले में सभी companies को पीछे छोड़ दुनिया की सबसे मूल्यवान Automobile company बन गई |
Tesla, electric cars के अलावा Solar energy, semi hybrid trucks,battery making और self-driving technologies पर भी काम कर रही है |
Elon Musk और उनकी company Tesla ने साबित किया है की ज्यादा risk लेने वालो को वैसा ही reward भी मिलता है जिसने Electric cars के छेत्र को पूरी तरह बदलकर रख दिया | Tesla न सिर्फ सस्ती और बेहतर Electric cars बनाकर हमारे भविस्य को बदलने में लगी हुई है पर साथ ही यह autonomous cars पर भी काम कर रही है जो की आने वाले भविस्य में आपको हर car में नज़र आएगी |
Elon Musk का मानना है की self driving car आने वाले भविस्य में एक आम बात होने वाली है जो इंसानो से भी बेहतर तारीकी से अपना काम करेगी | Tesla इसके साथ ही semi hybrid trucks , More Efficient car batteries और कई बड़े Giga facteries पर काम कर रही है जो की car making effieciency के मामले में दुनिया भर में सबसे आगे है | आने वाले भविस्य में यह कंपनी दूसरे देशो में भी अपना विस्तार करने की योजना पर भी काम कर रही है |
Solar city
Solar city का अधिग्रहण tesla ने 2016 में किया था जो एक solar panel और solar roof tile manufacturing कंपनी है | इस company के जरिये Elon musk अपने carbon neutral earth के सपने को साकार करने में लगे हुए है |
Elon musk का मानना है की solar energy के छेत्र में advance technology का इस्तेमाल कर हमारे पृथ्वी को carbon efficient बनाया जा सकता है | अपने इसी सपने के साकार करने के लिए उन्होंने बर्बादी के कगार पर खड़ी solar company को खरीद कर उसे आगे ले जाने का फैसला किया | उन्होंने इस company में कई हज़ारो करोड़ रूपये invest किये और इस company द्वारा offer किये जाने वाले products के range को बढ़ाया | पहले से इस छेत्र में कई competitors मौजूद होने की वजह से solar city ने normal middle class buyers को target करने का फैसला किया |
जिसके लिए उन्होंने बेहद ही सस्ते और कम समय में लगने वाले solar roof tiles launch करने का फैसला लिया | Solar city द्वारा offer किया जाने वाला solar roof tiles उसके दूसरे competitors की उपेक्षा काफी सस्ता और कम समय में install किया जाने वाला product है | साथ ही Solar city कई और ऐसे products पर काम कर रही है जिससे वह आम से आम लोगो तक पहुंच सके और solar roof top जैसे products को और भी ज्यादा लोगो तक पंहुचा सके |
Solar city tiles को Tesla power batteries से connect कर न सिर्फ आप बचे हुए energy को store कर सकते है साथ ही आप इसका इस्तेमाल अपने car को charge करने में और साथ ही इसे बेचकर पैसा कमाने में भी कर सकते है | Solar city न सिर्फ बेहद ही कम कीमत में electricity बनाकर आपके पैसे बचा सकता है साथ ही आप इससे काफी पैसे भी कमा सकते है | Solar city की योजना आने वाले कुछ सालो में पुरे अमेरिका भर में अपने products को पहुचाने की है |
Hyperloop
दोस्तों जब भी हम अपने भविस्य में transportation का सपना देखते है तब हमारे सामने आसमान में उड़ते हुए Flying cars , choppers , jet packs और uber taxis का दृश्य सामने आता है | और लगभग सभी scifi movies में भी हमें यही दिखाया जाता है | पर क्या होगा अगर हम ऊपर आसमान की जगह धरती के नीचे travel करे | Elon musk का सपना भविस्य के Transport system को ऊपर आसमान में ले जाने की बजाए धरती के नीचे ले जाने की है |
Elon musk का Hyperloop project एक बेहद ही तेज inter city transport system है जिसके अंतर्गत एक hypertrain – low pressure tube में travel करेगा जहा इसे magnetic accelerator के जरिये energy मिलेगी |
Low pressure environment की वजह से hyperloop capsule एक vaccum में travel करेंगे जहा न के बराबर air friction मौजूद होगा | कोई भी खास friction मौजूद नहीं होने की वजह से Hyperloop capsule में मौजूद यात्री 900 से 1500 kilometer प्रतिघंटे की record supersonic रफ़्तार से एक जगह से दूसरे जगह travel कर सकेंगे जो की कई jet airlines के speed से भी ज्यादा है |
यानी इस speed से आप दिल्ली से मुंबई तक के 20 घंटो के लम्बे सफर को लगभग 2 घंटो से भी कम समय में तय कर सकेंगे | साथ ही इस Hyperloop को operate करनी की लागत दूसरे superfast bullet trains की उपेक्षा काफी कम होगी साथ ही इसकी ticket cost भी काफी कम राखी जाएगी | पर वर्तमान समय में इस Project को साकार करने के लिए हमें और भी सटीक technology विकसित करनी होगी ताकि इसे जल्द से जल्द एक reality बनाया जा सके |
जिसकी वजह से Tesla और Spacex ने Hyperloop के concept को open source करने का फैसला लिया ताकि ज्यादा से ज्यादा company इस तकनीक पर काम कर सके |
वर्तमान समय में Hyperloop project के सामने सबसे बड़ी चुनौती है इसका infrastructure cost | मौजूदा तकनीक की मदद से इसके केवल एक kilometer लम्बे Hyperloop tube को बनाने में 100 million से लेकर 1 billion dollars का खर्च आ जाता है जिसे कम से कम करने की जरुरत है |
Boring company
Boring company , Elon musk की एक Fun Company है जिसकी शुरुआत 2016 में की गयी थी | यह company अपने limited Flame throwers के launch की वजह से काफी चर्चा में थी | इस company को शुरू करने का विचार Elon musk को Los Angeles के traffic और हमारे 2D transport system की सीमाओं और खामियों को देखते हुए आया था |
यह Company मुख्य रूप से एक construction और tunnel making company है जिसका मुख्य उद्देस्य Transport system को बड़े transport tunnel की मदद से underground ले जाना है ताकि traffic की समस्या को सुधारा जा सके |
वर्तमान समय में ऐसे विशाल tunnel के निर्माण में काफी समय और पैसा लग जाता है जिसकी वजह से Boring company विशेष tunnel making machine पर काम कर रही है जो की बेहद ही कम समय और कीमत में ऐसे tunnel का निर्माण कर सकेगी |
जिसकी मदद से कम कीमत और समय में undergound transport system का निर्माण किया जा सके | Elon musk का दावा है वो की जल्द ही अपनी पहली underground tunnel सिस्टम loop लांच करने जा रहे है जिसकी मदद से लोग शहर की भीड़भाड़ , traffic signals और speed limits से दूर , एक शहर से दूसरे शहर का सफर तय कर सकेंगे | उनके अनुसार यह underground tunnel system मुख्य रूप से electric cars और autonomous cars के लिए reserve होगा |
इस Undergound Tunnel system के stations या entry points को इस तरह डिज़ाइन किया जाएगा की ये बेहद ही कम जगह घेरेंगे, जिसकी वजह से इसे आसानी से शहर के हर हिस्से और मुख्य जगहों से जोड़ा जा सकेगा | Underground होने की वजह से यहाँ जितना चाहे उतने tunnel बनाये जा सकेंगे जिसकी वजह यह multi dimensional होगा जिसकी capacity बेहद ही ज्यादा होगी |
वही इस Tunnel system का दूसरा हिस्सा एक intercity network होगा जहा high speed Hyperloop चलाया जाएगा | आने वाले समय में elon musk का यह concept हमारे transport system को पूरी तरह बदल कर रख सकता है | Boring company का की यह tunnel digging machine , भविस्य में mars मिशनों में भी काफी कारगर साबित हो सकती है |
Elon musk का सपना है की मंगल ग्रह पर एक मानव बस्ती बसाई जाए , पर अपने इस सपने को साकार करने के लिए उन्हें मंगल ग्रह के बेहद ही कठोर और खतरनाक environment से लड़ना होगा | ऐसे में इंसान मंगल ग्रह पर underground base बनाकर इस चुनौती का सामना कर सकते है जिसमे boring company की इस technology का इस्तेमाल किया जा सकता है |
SpaceX
Spacex एक aerospace company है जिसकी शुरुआत 2002 में elon musk द्वारा की गई थी | इस company को सुरु करने के पीछे Elon musk का मुख्य उद्देस्य reusable rockets का इस्तेमाल कर space transportation के cost को कम करना है और साथ ही भविस्य में मंगल ग्रह पर मानव बस्ती बसाना था |
अभी तक Elon musk की spacex company अपने उद्देश्य में काफी हद तक कामयाब भी रही है जो की दुनिया की सबसे बड़ी aerospace company बनकर उभरी है | नया कीर्तिमान स्थापित करते हुए मई 2020 में Spacex अमेरिकी astronauts को international space station तक ले जाने वाली पहली private company बन गई |
Spacex resuable rockets का इस्तेमाल करने वाली दुनिया की पहली कंपनी है जो की वर्तमान समय में next generation starship rockets को develope करने में लगी हुई है | Starship अबतक का सबसे शक्तिशाली rocket होगा जो की astronauts को moon के orbit और भविस्य में मंगल ग्रह तक ले जाने में सक्षम होगा |
इसकी सबसे ख़ास बात यह है की यह एक reusable rocket है जिसका मतलब यह है की यह अपने मिशन को पूरा करने के बाद सफलतापूर्वक धरती पर वापस लौट आएगी जिसके बाद इसका इस्तेमाल दूसरे मिशनों में भी किया जा सकेगा | Resuable rocket technology की मदद से space transportation में लगने वाले खर्च को बेहद ही कम किया जा सकेगा जो की भविस्य में space tourism के नए रास्ते खोल सकता है |
Spacex 2023 में ऐसे ही एक space tourism project के अंतर्गत japanese billionair और कुछ मशहूर artists को moon के orbit की शैर करने की योजना पर काम कर रहा है |
जैसे जैसे space transportation में लगने वाला खर्च कम होता जाएगा वैसे ही tourists और companies इसमें अपनी दिलचस्पी दिखाना शुरू करेंगी | इसके साथ ही spacex company अपने rocket technology का इस्तेमाल कर suborbital rockets develope करने में लगी हुई है जो की एक तरह का superfast international flight होगा | ये superfast flights केवल कुछ घंटो में ही कई हज़ारो kilometer का सफर तय करने में सक्षम होंगे जो की internationsl flights में लगने वाले समय को बेहद ही कम कर देंगे |
Starlink
Elon musk की spacex ने starlink की शुरुआत अपने महत्वकांशी Spacex missions के लिए fund raise करने के उद्देस्य से किया है | starlink एक satelite internet constellation है जिसका निर्माण Spacex द्वारा किया जा रहा है |
इस project पर काम 2015 में शुरू हुआ था जब इसके prototype और project Developement पर काम शुरू हुआ | जिसके करीब 3 साल बाद फरवरी 2018 में सबसे पहले इसके दो test flight satellites को लांच किया गया जो की सफल रहा |
जिसके बाद मई 2019 में पहली बार करीब 60 operational satellites को धरती के orbit में स्थापित किया गया जिसके साथ ही Starlink project पर काम शुरू हो गया | इस mission का मुख्य मकशद दुनिया के कोने कोने तक सस्ता और high speed internet पहुँचाना है |
इस छेत्र में Spacex के लिए सबसे बड़ा फायदा यह है की उसके पास दुनिया का पहला Reusable rocket मौजूद है जिसकी वजह से यह दूसरी Companies से बेहद ही कम कीमत में अपने Satellites को space में launch कर सकता है | वर्तमान समय में 700 से ज्यादा starlink satellites space में मौजूद है ऐसे में company आने वाले कुछ सालो में अमेरिका के कुछ शहरों में अपने internet service की शुरुआत करने की योजना पर काम कर रही है | Elon musk का plan 2020 अंत तक करीब 1200 satellites को धरती के orbit में पहुँचाना है |
जिसके बाद इस मिशन को आगे बढ़ाया जाएगा और spacex की योजना है की 2027 तक करीब 30000 और satellites को धरती के orbit में स्थापित किया जाए |
Starlink Project की मदद से हम दुनिया के किसी भी कोने में सस्ते और highspeed internet का आनंद ले सकेंगे और साथ ही इससे Spacex एक अच्छा खासा Fund भी raise करेगी | अनुमान है की spacex कंपनी अपने starlink project की मदद से हर साल करीब 30 Billion Dollars से अधिक की कमाई कर सकती है |
OpenAI
Electric cars, Reusable rockets और solar cities के अलावा Elon musk एक ऐसे चैत्र में भी काम कर रहे है जिसका हमारे भविस्य में सबसे ज्यादा असर पड़ने वाला है जो की है Artificial intelligence |
Open Ai , elon musk की एक non profit company है जिसका मकसद यह सुनिश्चित करना है artificial intelligence मानवता के लिए खतरा न बने और इसका गलत इस्तेमाल न किया जा सके |
Elon musk कई मौको पर यह अंदेशा जाता चुके है की भविस्य में artificial intelligence इंसानो के intelligence से काफी आगे निकल जाएगा जो की हमारे लिए काफी खतरा पैदा कर सकता है |
ऐसे में किसी organization को artificial intelligence में हो रहे technical advancements की निगरानी करनी चाहिए जिसकी वजह से उन्होंने Open AI नमक non profitable कंपनी की शुरुआत की | Open AI , artificial intelligence के छेत्र में कोई क्रांतिकारी developement नहीं करने जा रही बल्कि इसका काम होगा दुसरो के द्वारा Artificial intelligence के छेत्र में किये गए developement की निगरानी करना |
ताकि यह मानवो के लिए कोई खतरा न पैदा कर सके | अगर भविस्य में ऐसे परिस्तिथया बन जाती है जहा artificial intelligence हम इंसानो के control से बहार हो जाये ,ऐसे में elon musk की open AI एक backup plan पर भी काम कर रही है जहा ऐसे परिस्तिथ्यो से निपटा जा सके |
Neuralink
Neuralink, Elon musk का एक महत्वकांशी project है जहा वो इंसानो और AI को आपस में murge करनी की सम्भावनाये तलाश रहे है | भविस्य में Artificial intelligence के advancement को देखते हुए उनका मानना है की हमें आने वाले परिस्तिथ्यो का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा , ताकि इंसानी नस्ल को बचाया जा सके |
Artificial intelligence का इंसानो के लिए खतरा बनते हुए और हमारे धरती पर कब्ज़ा करते हुए हमने कई फिल्मो में देखा होगा जो की अभी की परिस्तिथि के अनुसार काफी बचकानी बात लगती है | पर मै आपको बता दू की आज के समय में भी artificial intelligence हमारी सोच से भी कही ज्यादा advance हो चुकी है |
यह छोटे maths calculation , drawing , video games खेलने से लेकर और भी कई complex task करने में सक्षम हो चुकी है | ऐसे में यह आने वाले समय में लगभग हर छेत्र में हम इंसानो को पीछे छोड़ देगी जो की काफी चिंता की विषय है |
भले ही AI हम इंसानो के लिए भविस्य में काफी चुनौतियां खड़ी कर सकता है पर Elon musk का मानना है की हम इंसान इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए भी कर सकते है | उनका मानना है की अगर हम किसी तरह इंसानो के intelligence को AI के intelligence से merge कर सके तो हम Cyborg hybrid या कहे machine humans का निर्माण कर सकते है |
भले ही अभी यह काफी scifi लगता है पर अगर हम ऐसे कोई तकनीक ईजाद कर सके तो हम इसका इस्तेमाल अपने फायदे के लिए कर सकते है | Elon musk की कंपनी Neuralink इसी छेत्र में काम कर रही है वर्तमान समय में यह कुछ ऐसे computer chips develope करने में लगी हुई है जिसे physically disabled लोगो के brain में install कर computer signals के जरिये उनकी मदद की जा सकेगी | और जैसे जैसे technology आगि बढ़ती जाएगी इन chips को नए technology से upgrade किया जा सकेगा |
Elon musk का मानना है की भविस्य में ये छोटे छोटे neuralink chips किसी भी इंसान को केवल अपने though यानी सोच के जरिये internet browse करने में या internet से जुड़े हुई कोई भी काम करने में समर्थ बना सकता है |
यानी आपको अपने laptop या mobile पर कुछ search करने या browse करने की जरुरत नहीं है बस आप वो चीज सोचिये और वह काम अपने आप हो जाएगा | अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2020 के अंत में neuralink अपने पहले chip को test कर सकता है | ऐसे में आपको Elon Musk के इन सभी peojects या companies में से कौन सी सबसे ाची लगी हमें नीचे comment कर जरूर बताये |