Science and AstronomySpace News

इन तरीको से भविस्य में होगी तारो की यात्रा | Interstellar Travel Techniques in hindi

In this article we will discuss some of the techniques through which humans will travel to other stars and solar systems in coming future.

Share this

हम इंसानो का आने वाला भविस्य Interstellar Travel का होने वाला है जहा हम इंसान जीवन और हमारे दूसरे घर की तलाश में दूसरे Star Systems और दुनियाओं की यात्रा करेंगे | आपने कई Science Fiction Movies में Warp Drives और Wormholes का उपयोग करते हुए इंसानो और दूसरी सभ्यताओं को Light Speed से दूसरे Star Systems की यात्रा करते हुए दिखा होगा | पर इस तरह के किसी Technology को अस्तित्व में आने वाले और कई सैकड़ो से हज़ारो सालो का समय लग सकता है | पर वर्तमान समय में कई ऐसे Techniques जरूर मौजूद है जिन्हे Develope करने हमें केवल कुछ दशकों सालो का समय लगेगा जिसकी मदद से हम भविस्य में Interstellar Travel कर सकते है | ऐसे में आज हम ऐसे ही कुछ तरीको के बारे में जानेंगे जिसकी मदद से हम भविस्य में Interstellar Travel कर सकते है |

Interstellar Travel
Interstellar Travel

इन तरीको से भविस्य में होगी तारो की यात्रा | Star Travel Techniques in hindi

Voyager spacecraft
Voyager spacecraft

धरती से सबसे ज्यादा दुरी पर मौजूद Human Object | Most distant human object from earth

1977 में मानव इतिहास के ‘ दो सबसे महत्वतपूर्ण Space Missions ‘ को हमारी धरती से launch किया गया जिनका मकशद हमारे सौरमंडल के आखिरी छोड़ में मौजूद ग्रहो और एक अनदेखी दुनिया का पहली बार अध्यन करना था | आज Voyager 1 और Voyager 2 मिशनों को 40 सालो से ज्यादा का समय हो चूका है |

ऐसे में इन मिशनों ने न सिर्फ अपने Original Mission यानी हमारे सौरमंडल के Outer Region में मौजूद Gas giants और उनके Moons का अध्यन कर उनकी कई तस्वीरें ली | साथ ही ये मिशन Interstellar Space में दाखिल होने वाले पहले Spacecrafts भी बन गए जहा आज तक कोई Man Made Object नहीं पहुंच पाया था |

Voyager and Heliosphere
Voyager and Heliosphere

सबसे पहले 2012 में NASA ने पहली बार Announce किया था की Voyager 1 मिशन ने आखिरकार हमारे Sun के Solar Bubble यानी Heliopause को पार कर Interstellar Space में दाखिला ले लिया है | जिसके साथ ही यह Interstellar Space में दाखिल होने वाला पहला Man Made Object बन गया |

हमारे सौरमंडल को पार करते समय हमारी धरती से इसकी दुरी करीब 122 AU यानी करीब 18 Billion Kilometers थी | यह सब हम इंसानो के लिए किसी सपने से कम नहीं था क्यूंकि Space युग की शुरुआत से ही हमने दूर तारो और Alien ग्रहो की यात्रा करने का के सपने देखने शुरू कर दिए थे |

Proxima Centauri b Planet
Proxima Centauri b Planet

Interstellar Travel और तारो से दुरी | Interstellar Travel and time

पर वर्तमान समय में Interstellar Travel में सबसे बड़ी समस्या है Technology और इस तरह के किसी सफर में लगने वाला बेहद ही ज्यादा समय | Proxima Centauri हमारे सौरमंडल के सबसे करीब मौजूद Star System है जो की हमारे धरती से करीब 4.25 Light Years दूर मौजूद है | ऐसे में करीब 56 हज़ार किलोमीटर प्रतिघंटे की Speed से आगे बढ़ रहे Voyager मिशन को इस Star System तक पहुंचने में करीब 70 हज़ार सालो का समय लग जाएगा |

वही अगर हम मानव इतिहास के अबतक के सबसे तेज Space Mission – Parker Solar Probe की 250,000 किलोमीटर प्रति घंटे की तेज रफ़्तार से भी इस Star System की यात्रा करते है तो भी हमें इसमें कई हज़ारो सालो का समय लग जाएगा |

Red Dwarf Star
Red Dwarf Star

ये सभी Calculations हमारे सौरमंडल के सबसे समीप मौजूद Alpha Centauri – Star System के लिए है | वही अगर हम Kepler और Tess जैसे Planet Hunting Space Missions द्वारा खोजे गए Exoplanets और Star Systems की यात्रा करने की सोचे तो हमें कई हज़ारो से लाखो सालो का समय लग जाएगा |

यानी सीधी भासा में कहा जाए तो वर्तमान समय में हमारी मौजूदा Space और Rocket Technology किसी भी तरह के Interstellar Travel के लिए काफी नहीं है | और वर्तमान समय में हम हमारे Human Lifespan में इस तरह की किसी Interstellar Travel की कल्पना भी नहीं कर सकते |

Warp Drive
Warp Drive

Interstellar Travel और तरीके? | Interstellar Travel and Techniques?

ऐसे में सवाल यह है की आखिर कैसे हम इंसान Interstellar Travel कर दूर तारो तक का सफर तय कर सकते है | इस सवाल का जवाब कुछ हद तक हमें SciFi Space Movies में देखने को मिलता है, जहा Highly Advance – Warp Drives , Wormholes और Teleportation जैसे Technology का उपयोग कर सभ्यताए कई Light Years दूर मौजूद Star System और Planets तक का सफर तय करती है |

Spaceship Travelling Through Wormhole
Spaceship Travelling Through Wormhole

पर वर्तमान समय में हमारे पास ऐसी कोई भी Technology या Standard मौजूद नहीं है जिसका उपयोग कर हम इंसान ऐसे Highly Advance Systems का निर्माण कर सके | ऐसे में कई Light Years दूर दूसरी Galaxies में मौजूद तारो का सफर की कल्पना तो छोड़ ही दीजिये | पर क्या Warp Drive की मदद से Light Speed में Travel करने और Wormhole की मदद से ब्रम्हांड में कही भी तुरंत पहुंच जाने जैसी Technologies के बिना Interstellar Travel संभव नहीं है ?

Interstellar Spaceship
Interstellar Spaceship

Interstellar Travel करने के कुछ और तरीके | Interstellar Travel Techniques

इसपर वैज्ञानिको का कहना है की इन Technologies के बिना भी Interstellar Travel संभव है | इसमें कुछ तरीके Indirect है जिनके अनुसार हम धीरे धीरे एक Asteroid से दूसरे Asteroid , एक Dwarf Planet से दूसरे Dwarf Planet तक का Slow और Indirect सफर ‘ तय करे | वही कुछ Direct तरीके भी है जिसके अनुसार हम ऐसे विशाल Generation Ships का निर्माण करे जहा इंसानो के कई Generations रह सके और Interstellar Travel कर सके |

वही कुछ और Direct तरीके भी मौजूद है जिसके अनुसार हम मौजूदा Technologies को और Advance कर ऐसे Advance Ships का निर्माण कर सकते है जो की तेज गति से सीधे दूर तारो का सफर तय करेगा | इन सभी तरीको के बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे |

Drifting Asteroid
Drifting Asteroid

1. Drifting Comets and Asteroids

October 2017 में वैज्ञानिको ने हमारे सौरमंडल में मौजूद एक बेहद ही अजीबोगरीब Space Object की खोज की | इस Space Object की Speed और Trajectory अबतक हमारे सौरमंडल में देखे गए किसी भी Asteroid या Comet से बिलकुल अलग थी | जब इसका करीबी से अध्यन किया गया तो वैज्ञानिको को पता चला की यह एक Interstelar Object है जो की दूर आकाशगंगा में मौजूद किसी दूसरे Star System से हमारे सौरमंडल की ओर आया था जिसे Oumuamua नाम दिया गया |

जिसके बाद August 2019 में फिर एकबार ऐसे ही एक और Interstellar Objects को हमारे सौरमंडल से गुजरते हुए देखा गया था जिसे 2I/Borisov नाम दिया गया |ऐसे में वैज्ञानिको का मानना है की हर साल ऐसे ही कई Interstellar Asteroids और Comet हमारे सौरमंडल में दाखिल होते है जिसमे से ज्यादातर बिना Detect हुए ही हमारे सौरमंडल को छोड़ कर चले जाते है |

psyche 16 Asteroid

साथ ही हमारे सौरमंडल के आखिरी छोड़ यानी ‘ Kuiper Belt और Oort Cloud में भी कई ऐसे Dwarf Planet और Asteroids मौजूद है ‘ जो की या तो एक बेहद ही विशाल Orbit में हमारे सूर्य का चक्कर लगाते है या Deflect होकर किसी दूसरे Star System की ओर चले जाते है |

ऐसे में अगर हम किसी तरह इन Interstellar Asteroids को Capture कर सके या इनपर किसी तरह का Human Base बना सके | तो हम इन Asteroids पर सवार होकर दूर आकाशगंगा में मौजूद इनके Origin – Star System तक का सफर तय कर सकते है | पर यह तरीका बेहद ही Slow और Indirect होगा क्यूंकि हमें इन Asteroids के destination का कुछ पता नहीं होगा और साथ ही इस तरह के किसी सफर में कई हज़ारो से लाखो सालो का समय भी लग जाएगा |

Generation Ship
Generation Ship

2. Generation Ship

Interstellar Travel का दूसरा Concept एक Slow पर Direct Method है | हम अभी तक जान चुके है की Interstellar Space में बेहद ही ज्यादा समय लगता है ऐसे में दूर Star System की यात्रा को एक Human Lifespan में Cover कर पाना मुमकिन नहीं है | ऐसे में वैज्ञानिको ने कुछ ऐसे Spaceships का Idea दिया, जो की बेहद ही विशालकाय होगा जो की हज़ारो सालो लम्बे Interstellar Travel के लिए सैकड़ो इंसानो का घर होगा |

इस Generation Ship में हम इंसानो की कई Generations रह सकेंगी ताकि जब एक Generation बूढी होकर ख़त्म हो जाएगी तो इसकी अगली Generation इस सफर को चालू रख कर आगे बढ़ा सके | यह Spaceship आने वाले हज़ारो सालो के लिए इंसानो के लिए घर की तरह होगा जहा उनके लिए खाना, पानी और Oxygen मौजूद होगा |

Starship
Starship

इन Spaceships की Speed भले ही Light Speed तक की नहीं होगी पर ‘ इसमें Life Support System मौजूद होगा जिसकी मदद से हम कई Generations के लिए पर्याप्त Oxygen और Water – Produce कर सकेंगे | पर इस तरह के किसी विशालकाय Space Ship को बनाने के लिए हमें काफी ज्यादा Resources की जरुरत होगी साथ ही इसके विशाल आकार को देखते हुए इस Spaceship को हमें Space में ही Assemble करना होगा |

Nuclear Propulsion Rocket
Nuclear Propulsion Rocket

3. Nuclear and Hydrogen Propulsion

Interstellar Travel का तीसरा Concept एक High Speed और Direct तरीका है | यह एक Realistic और Most Sensational Technology है जो की दूसरे Star System और Planets तक के सफर में हमारा सबसे सफल Bet हो सकता है | Warp Drives और Wormwholes जैसी Technologies के विपरीत ये एक Practical Technology है जो की आने वाले कुछ दशकों में एक हक़ीक़त बन सकता है |

इनमे से पहली Technology है Nuclear Pulse Propulsion , यह Newton के Third Law पर Based है | इस Technology के अंतर्गत Starship अपने Rear में मौजूद Concussion Plate के पीछे Nuclear Warheads Explode करता है जिसके Reaction के तौर पर एक बेहद ही तेज Great Thrust पैदा होता है | जिसकी मदद से इस Starship को इतना ज्यादा thermonuclear force मिलेगा जिसकी मदद से यह कई light years दूर मौजूद star system की यात्रा कर सकेगा |

Ion Propulsion Engine
Ion Propulsion Engine

वही कुछ वैज्ञानिको ने Bussard Ramjet जैसी Technology का भी Idea दिया है जो की एक तरह का Hydrogen Propulsion होगा | Interstellar Ramjet Design के अंतर्गत एक Spaceship की कल्पना कीजिये जिसके सामने कई किलोमीटर विशाल collector मौजूद होगा जो की Interstellar Medium में मौजूद hydrogen को collect करेगा |

जिसके बाद Spacecraft में मौजूद Engine इस hydrogen का उपयोग fusion reaction के लिए करेगा जिसके byproduct के तौर पर high intensity propellent इसके exhaust nozzle से निकलेगा | जो की इस Spaceship को इतनी ज्यादा गति देगा की यह केवल कुछ सालो में ही किसी भी Star System का सफर करने में सक्षम होगा |

आने वाला भविस्य ही बताएगा की इनमे से कौन सी technology का उपयोग कर हम इंसान Interstellar Travel करेंगे | ऐसे में आपके अनुसार इनमे से कौन सी technology भविस्य में हम इंसानो को दूसरे Star System की यात्रा में मदद कर सकता है हमें नीचे Comment कर जरूर बताये |

 

 

 

 

 

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button