Space and UniverseSpace News

प्रकाश से भी तेज गति से ब्रम्हांड की यात्रा | Wormhole and Warpdrive Technology hindi

In this article we will discuss about the warp drive and wormhole techniques through which we will be able to travel faster than light in coming future.

Share this

दोस्तों Proxima Centauri हमारे धरती से सबसे नज़दीक मौजूद Star System है जो की हमारे सौरमंडल से करीब 4.25 Light Years दूर मौजूद है | अगर हम मानव इतिहास के सबसे तेज Spacecraft – Parker Solar Probe की तेज तरार 700,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से यात्रा करे | तो भी हमें अपने नज़दीकी तारे तक पहुंचने में 7000 सालो का समय लग जाएगा जो की काफी ज्यादा है |

प्रकाश से भी तेज गति से ब्रम्हांड की यात्रा | Wormhole and Warpdrive Technology hindi

यह तो बात हुई हमारे सबसे नज़दीक मौजूद Star System की, वैज्ञानिको ने हमारे धरती से सैकड़ो और हज़ारो Light Years दूर मौजूद कुछ ऐसे Solar Systems की भी खोज की है | जहा हमारे धरती की तरह ही कई Alien ग्रह मौजूद हो सकते है जहा हमारे धरती की तरह ही जीवन और शायद कोई Intelligent Life भी मौजूद हो सकता है |

travel-in-space
travel-in-space

Travelling Universe through Light Speed

अगर हम प्रकाश की गति से भी ऐसे Star Systems की यात्रा करने की सोचे तो भी हमें केवल इन ग्रहो तक पहुंचने में ही कई हज़ारो सालो का समय लग जाएगा | ऐसे किसी यात्रा को पूरी करने के लिए हम इंसानो की कई पीढ़िया बीत जाएंगी और फिर भी हमारा यह सफर पूरा नहीं हो पाएगा | ” यानि सीधी भासा में कहा जाए तो हमारे ब्रम्हांड के आकार के सामने प्रकाश की गति भी काफी कम नज़र आती है “

Future travel with light speed
Future travel with light speed

Future techniques to Travel faster than Light – Wormholes and Warp Drives

ऐसे में अगर हमें Type 2 और Type 3 Civilization बनना है और हमारे आकाशगंगा के दूसरे Star Systems व उनके ग्रहो की यात्रा करनी है और वहा तक जीवन पहुँचाना है | तो हमें कुछ ऐसे यानो और तरीको पर काम करना होगा जिनके जरिये हम ब्रम्हांड के सिधान्तो को धोखा देते हुए प्रकाश की गति से भी तेज यात्रा कर सके |

वैज्ञानिको ने Einstein के मशहूर General Relativity का उपयोग करते हुए कुछ ऐसे तरीके सुझाये है जिनकी मदद से हम प्रकाश से भी तेज गति से हमारे इस ब्रम्हांड की यात्रा कर सकते है | ये तरीके है Wormholes और Warp Drives जिनके बारे में हम आगे विस्तार से चर्चा करेंगे |

Space time fabric
Space time fabric

Spacetime कैसे काम करता है | What is Space Time and how it Works

दोस्तों इन तरीको के बारे में जानने से पहले हमें Spacetime के बारे में जानना होगा की आखिर यह क्या है यह कैसे काम करता है और कैसे हम इसमें मौजूद Loopholes के जरिये ब्रम्हांड के सिधान्तो को धोखा देते हुए प्रकाश से भी तीज गति से यात्रा कर सकते है |

हमारे वैज्ञानिको की Spacetime की ज्यादातर समझ Albert Einstein के Theory of General Relativity की देन है | General Relativity के अनुसार Space और Time आपस में एक दूसरे से जुड़े हुए है जिसे Fabric of Spacetime कहा जाता है | आसान भासा में आप Spacetime को एक चादर की तरह मान सकते है जिसपर हम जितना ज्यादा Heavy Object रखेंगे यह चादर उतना ही ज्यादा मुड़ेगा या कहे Curve होगा |

Space Time को हम कैसे Bend कर सकते है | Space Time bend

उसी तरह Mass और Energy – Spacetime को Bend करती है | ब्रम्हांड में मौजूद हर Space Object अपने आस पास मौजूद Spacetime को Curve करता है ऐसे में जिस Object का Mass जितना अधिक होता है उसका Spacetime Curve भी उतना ही ज्यादा होता है जो की हमें उस Object के Gravity के रूप में Feel होता है | ऐसे में Low Mass वाले Object हमेशा High Mass वाले Object के Curve की ओर आकर्षित होते है |

हमारे ब्रम्हांड में मौजूद बेहद ही ज्यादा Mass वाले Space Objects – जैसे की विशालकाय Stars और Black Holes इस Spacetime को सबसे ज्यादा Curve करते है जिसकी वजह से इनकी Gravity सबसे अधिक होती है | वही वैज्ञानिको का मानना है की Black Holes की Gravity इतनी अधिक होती है की ये Spacetime में Hole कर देता है जिसकी वजह से Light भी इसके Event Horizon के पार नहीं जा पाता |

Hole in space time
Hole in space time

Spacetime में छेद | Holes in Spacetime

ऐसे में Albert Einstein और उनके साथी Nathan Rosen का मानना था की Spacetime में कई Holes यानी सुराख मौजूद हो सकते है जो की Space में मौजूद दो अलग अलग जगहों को आपस में जोड़ने का काम करते | आइये इसे एक उदाहरण की मदद से समझने की कोशिश करते है, मान लीजिये A और B – Space में मौजूद दो अलग अलग जगहे है जिनकी दुरी कई प्रकाश वर्ष है |

अगर आप Traditional तरीके से A से B तक की दुरी तय करना चाहे तो आपको कई लाखो से करोड़ो वर्षो का समय लग जाएगा | पर अगर हम किसी तरह Spacetime को मोड़ने में कामयाब हो जाए तो हम इस Shortcut रास्ते का उपयोग करते हुए बेहद ही कम समय में A से B तक की दुरी तय कर सकते है वो भी ब्रम्हांड के किसी नियम को तोड़े बिना ही |

Wormhole feature
Wormhole feature

Wormholes क्या होते है और ये कैसे काम करते है

इन्ही Shortcut रास्तो को Wormholes कहा जाता है जो की Spacetime में होने वाले bend की वजह से पैदा होते है | आपने इसकी झलकियां मशहूर Scifi Movie Interstellar में दीखि होगी जहा Wormhole का एक हिस्सा हमारे सौरमंडल में था तो वही इसका दूसरा हिस्सा दूर किसी Star System में |

वैज्ञानिको का मानना है की हमारे ब्रम्हांड में मौजूद Black Holes इसी तरह के Wormholes से जुड़े हुए हो सकते है | जहा Blackhole अपने आस पास मौजूद हर चीज को अपने अंदर समा लेता है और कोई भी चीज इसके Singularity से वापिस नहीं आ पाता |

तो वही इसका एक दूसरा हिस्सा हो सकता है जो की Black Holes द्वारा निगले गए Matter को वापिस Space में उगलता है बिलकुल Big Bang की तरह | इन्हे White Hole के नाम से जाना जाता है जो की Black Holes से बिलकुल विपरीत होते है |

How to travel to a different dimension
How to travel to a different dimension

क्या Wormholes आपस में जुड़े हुए है – Cosmic String

वही कुछ वैज्ञानिको का मानना है की हमारे Universe के निर्माण के समय कई Wormholes का जन्म हुआ था जो की आज भी Cosmic String के जरिये आपस में जुड़े हुए है | और आकाशगंगाओ के Center में मौजूद विशलकाये Black Holes इसी तरह के Wormholes है जो Space में मौजूद दो अलग अलग जगहों को आपस में जोड़ते है |

हो सकता है की हम भविस्य में इन Wormholes का उपयोग करते हुए दूसरे Solar Systems और आकाशगंगाओ की यात्रा कर सके | पर वैज्ञानिको के अनुसार इन Wormholes को पार कर पाना मुमकिन नहीं है क्यूंकि इन्हे पार करने में Infinite Time लगता है |

what is warpdrive and it's working
what is warpdrive and it’s working

Warp Drive Technology क्या है और यह कैसे काम करती है

दोस्तों वही दूसरा विकल्प है Warp Drive Technology | हमने पहले ही जान लिया की कैसे हम अत्यधिक Mass या Energy के जरिये Spacetime को Curve कर सकते है | John Campbell और Asimov जैसे Science Fiction Writers ने Spacetime में होने वाले इस Warping को प्रकाश की गति से तेज गति हासिल करने के तरीके के रूप में दिखा |

उनके अनुसार अगर हम एक Starship के आगे मौजूद Space को Compress और उसी Speed से उसके पीछे मौजूद Space को Expand करे तो हम बिना ख़ास Effort डाले ही प्रकाश की गति से भी तेज गति हासिल कर कर सकते है |

Warpdrive in space
Warpdrive in space

Warp Drive Technology के उदाहरण

चलिए हम इसे MIT के एक प्रसिद्ध उदाहरण के जरिये समझने की कोशिश करते है | मानलीजिए हमारा Space एक Slinky है जिसके एक तरफ है हमारी पृथ्वी तो दूसरी तरफ है कई प्रकाशवर्ष दूर मौजूद एक Star System | और हमारे यान ने धरती से चलना सुरु किया, जब हम इसके पीछे मौजूद Space को फैलाये है इसके आगे मौजूद Space को सिकोड़े तो हमारा यान बेहद ही कम समय में अपने मंजिल तक पहुंच गया |

Warpdrive travelling in light speed
Warpdrive traveling in light speed

Warp Drive Technology भी बिलकुल इसी तरह काम करता है | यहाँ ख़ास बात यह है की हमने केवल हमारे यान के पीछे मौजूद Space को Expand तथा इसके आगे मौजूद Space को Compress किया है | पर हमारा यान खुद एक Bubble में सुरक्षित रहेगा और इस Bubble के अंदर मौजूद Space में कोई बदलाव नहीं आएगा |

यहाँ ध्यान देने वाली बात यह है की हमारा यान प्रकाश या उससे तेज गति से नहीं चल रहा बल्कि हमने तो केवल हमारे यान के आगे और पीछे मौजूद Space को Expand और Compress कर प्रकाश की रफ़्तार को मात दी है | मशहूर Scifi Movies – Star Trek और Star Wars में इस Warp Drive Technology का ख़ास तौर पर उपयोग किया गया है जिसके जरिये Starship प्रकाश की गति से भी हज़ारो गुना तेजी से एक Star System से दूसरे Star System और आकाशगंगाओ की यात्रा करने में सक्षम थे |

Faster than light warpdrive
Faster than light warpdrive

Can we make Warp Drive Technology Possible

चलिए अब हम यह जानने की कोशिश करते है Warp Drive को किस तरह हम एक हक़ीक़त बना सकते है | अगर हम बात करे Space को Compress करने की तो हमने पहले भी चर्चा की है की कैसे High Mass Object या Energy – Spacetime को bend या कहे compress करने में सक्षम है | पर हमें Warp Drive को संभव करने के लिए जरुरी Space को Compress करने के लिए हमें कम से कम Jupiter ग्रह जितने Mass की जरुरत होगी |

वही अगर हम बात करे Space को Expand करने की तो हमारे सामने सबसे ज्यादा चुनौतियां यही मौजूद है | Space को Expand के लिए हमें Negative Energy की जरूरत पड़ेगी। Negative Energy वो चीज है, जिसकी Energy Zero से भी कम हो! Energy Zero से कम होने पर वो चीज Anti Gravity का निर्माण करेगा, और यही Anti Gravity Space को फैलाने का काम करेगा |

लेकिन Problem ये है कि, Negative Energy नाम की कोई चीज Exist ही नहीं करती है पर हम Quantum Level पर Casimir Effect के जरिये जरूर इसे हासिल कर सकते है | पर Warp Drive को संभव बनाने के लिए हमें बेहद ही ज्यादा मात्रा में Negative Energy की जरुरत होगी | जो की वर्तमान समय और Technology की मदद से संभव नहीं है |

भले ही Wormholes और Warp Drives आज केवल एक Science Fiction ही है | पर Science Fiction को हक़ीक़त बनने में देर नहीं लगती और हो सकता है की आने वाले कुछ सालो में Wormholes या Warpdrives एक हक़ीक़त बन जाए | या हो सकता है की मानव जाति प्रकाश की गति से तेज चलने का कोई और तरीका धुंध निकाले | ऐसे में आपका इस बारे में क्या सोचना है हमें नीचे Comment कर जरूर बताये |

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button