Space and UniverseSpace News

धरती पर मौजूद हर व्यक्ति अरबपति बन सकता है यह Asteroid | Nasa Psyche Asteroid Mission Hindi

In this article we will know about NASA's Psyche Mission which will explore 16 Psyche Asteroid of our solarsystem.

Share this

दोस्तों हाल में ही अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने ऐलान किया है की वह 2022 के अंत तक Mars और Jupiter ग्रहो के बीच मौजूद Asteroid belt के एक Metallic asteroid 16 Psyche का अध्ययन करनें के लिए अपना एक Space mission भेजने जा रहा हैं। जिसका मुख्य कारण यह हैं कि यह Asteroid बेहद ही कीमती Metals से मिलकर बना हुआ हैं जिसकी अनुमानित कीमत 700 Quintillion dollars आंकी गई हैं। अर्थात यह Metallic asteroid धरती पर मौजूद हर व्यक्ति कों अरबपति बना सकता हैं।तो नमस्कार दोस्तों आज हम जानेंगे इसी Metallic Asteroid के बारे में |

psyche 16 Asteroid
psyche 16 Asteroid

क्या है Psyche छुद्रग्रह | What is Psyche 16 Asteroid

दोस्तों Psyche 16 मुख्य रूप से एक विशाल Metallic Asteroid है जो कि मंगल और बृहस्पति ग्रह के बीच मौजूद Asteroid belt में मौजूद हैं। अभी तक किये गये अध्ययनों के अनुसार यह Asteroid belt में मौजूद सातवां सबसे विशाल छुद्रग्रह है जिसकी सबसे खास बात हैं। कि यह 95 प्रतिशत Pure metal से मिलकर बना हुआ हैं।

हाल में हि किए गये Radar observation के अनुसार यह ज्यादातर iron और Nickel से मिलकर बना हुआ हैं पर साथ ही इसमें कई Rare और किमती Metals जैसे की गोल्ड,प्लेटिनियम,मैग्नेशियम और प्लेटिनियम भी मौजूद हैं।

exposed core of a planet
exposed core of a planet

कैसे बना है यह छुद्रग्रह | How Psyche 16 Asteroid is Formed

वैज्ञानिकों का मानना हैं कि यह Asteroid किसी early planet का exposed core भी हो सकता हैं। जिसनें समय के साथ कई भयानक टकराव की वजह से अपनें Outer layer को खो दिया हो। और अब इसका Interior core ही बचा है ।

वैज्ञानिक इस Metallic World का अध्ययन कर earth और दूसरे Rocky planets के Hidden core के बारें में और भी अच्छे तरीके से जान सकतें हैं। साथ ही वैज्ञानिक यह भी पता लगा सकतें हैं कि आखिर हमारें सौरमंडल के उत्पत्ति से समय इन Rocky planets का निर्माण कैसे हुआ था।

nasa psyche probe
nasa psyche probe

नासा इस छुद्रग्रह पर भेजेगा अपना मिशन | Nasa Psyche Mission to Asteroid

और इन्ही बातों को ध्यान के रखतें हुए नासा ने ऐलान किया है कि इस Metallic asteroid का अध्ययन करनें के लिए एकSpace mission भेजने जा रहा हैं। अगर सब कुछ ठीक रहा तो इस Mission को August 2022 तक लॉच किया जा सकता हैं |

जिसके बाद यह कुछ दिन मंगल ग्रह के orbit में रहेगा जहा यह उसके gravity का इस्तेमाल कर धीरे-धीरे अपने Speed को बढ़ाकर, Psyche 16 asteroid की ओर अपने 21 महीने के लम्बे सफर की शुरूवात करेगा।

अगर सब कुछ Plan के मुताबिक रहा तो यह Mission 2026 के शुरूवात में इस Asteroid पर पहुंच जाएगा। जिसके बाद यह स्पेसक्राफ्ट अपने अंदर मौजूद Multi spectral Imager , Gamma ray and neutron spectrometer , Magnetometer और Radio instruments की मदद से इस Asteroid के properties और composition का गहन अध्ययन करेगा |

दोस्तों मई आपको बता दू की इससे पहले भेजे गए अधिकतर मिशन Rocky Planets या Icy worlds का अध्ययन करने के लिए भेजे गए थे एवं यह पहला मौका है जब इस तरह के किसी Asteroid पर मिशन भेजा जा रहा है |

nasa psyche mission
nasa psyche mission

बेहद ही कीमती है यह छुद्रग्रह | Psyche 16 is made of very expensive and rare metals

वैज्ञानिको के अनुसार इस Asteroid पर करीब 700 Quintillion dollars के Rare और Heavy metals मौजूद है जिसमे Gold और Platinum प्रमुख है । अर्थात इस Asteroid की Mining से धरती पर रहनें वाला हर व्यक्ति अरबपति और खरबपति बन सकता हैं। पर वैज्ञानिकों का मानना हैं कि अभी ऐसा होने में बेहद ही लम्बा समय हैं। उनका मानना हैं कि Space mining या Asteroid harvesting अभी केवल एक concept ही है |

जिसके Working concept के लिए हमें और अगलें 25 सालों का समय लग सकता हैं। जिनके बाद अगलें 50 सालों के बाद इसके शुरू होने की सम्भावनाए हैं।

पर इसमें भी बहुत सारी अनिश्चिकताए यानी Uncertainities मौजूद हैं जैसे की world economy और Progress of space technology. वैज्ञानिकों का मानना है कि अगर हम एक बार Asteroid belt में मौजूद Metallic asteroid की Space mining शुरू करतें हैं तो हम भविष्य में हमारे सौरमंडल के Outer region में मौजूद Kuiper belt तक भी जा सकतें हैं |

जहां हम heavy metals से लेकर बेहद ही Rare Volatile helium-3 की भी Mining और Harvesting कर सकतें हैं। Space mining भविष्य में दुनिया के Super powers के बीच फिर एक बार Space race शुरू कर सकता हैं। जो की धरती के पास मौजूद Asteroids से शुरू होकर न जानें कहा तक जाएगा।

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

2 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button