दोस्तों वैज्ञानिको के अनुसार हमारे ब्रम्हांड में मौजूद किसी भी Civilization के Technological Advancement को नापने का सबसे आसान तरीका है उसके द्वारा उपयोग किये जाने वाले Energy Consumption को मांपना | कोई भी Civilization जितनी ज्यादा advance होती जाती है उसकी Energy Requirements भी उतनी ज्यादा बढ़ती जाती है |
एलियंस द्वारा बनाये गए सबसे विशाल Megastructure | Alien Megastructures in Hindi
Kardashev scale क्या है | Kardashev scale and types of civilizations
इसी को ध्यान में रखते हुए वैज्ञानिको ने Kardashev scale का निर्माण किया | यह Scale हमारे ब्रम्हांड में मौजूद Intelligent Life को उसके Energy needs के अनुसार Type1 , Type2 और Type3 Categories में बाटता है | वर्तमान समय में हम इंसान इस Scale में 0.73 पर मौजूद है और वैज्ञानिको को उम्मीद है की हम इंसान कुछ सैकड़ो सालो में Type1 Civilization बन जाएंगे |
जहा हम हमारे पृथ्वी में मौजूद सारी Energy को harness करने में सक्षम हो जाएंगे | पर वही हमें Type2 Civilization बनने के लिए हमारे तारे की सारी energy को harness करना होगा जो की काफी चुनौतीपूर्ण है |
वैज्ञानिको ने कुछ ऐसे तरीके सुझाये है जिनकी मदद से Highly Advance सभ्यताए अपने तारे से निकलने वाली सारी energy का उपयोग कर पाते होंगे | इन Hypothetical megastructures को Dyson Sphere नाम दिया गया है | इन Megastructures से केवल एक सेकेंड में ही हमें इतनी Energy मिल सकती है जिससे हमारी धरती की हजारों सालो की Energy Requirements पूरी हो सकती है | लेकिन असल में ये Dyson Sphere क्या है? ये कैसे काम करेगा? और क्या वर्तमान समय में इसे बनाना संभव है या नहीं ?
इंसान और ऊर्जा की जरूरते | Humans and need of Energy
दोस्तों हमारा सूर्य सौरमंडल में मौजूद एकलौता energy source है जो कई Billion सालो से हमारे पृथ्वी और इस पुरे सौरमंडल को जीवित रखे हुए है | एक calculation के अनुसार अगर हम पृथ्वी पर केवल एक घंटे में पड़ने वाली Solar Energy को पूरी तरह Harness और Store कर सके तो इससे हमें इतनी Energy मिल जायगी की हमारे पूरी पृथ्वी की सालभर की Energy Needs पूरी हो सकती है |
और वो भी तब जब हमारे सूर्य की केवल 1 प्रतिशत Energy ही हमारे पृथ्वी पर पड़ती है | ऐसे में अगर हम किसी तकनीक की मदद से हमारे सूर्य की पूरी Energy का उपयोग करना सीख जाये तो हमें Type2 Civilization बनने से कोई नहीं रोक सकता |
पर हमें सूर्य की सारी energy का उपयोग करने के लिए सूर्य के इर्दगिर्द किसी प्रकार के Megastructure का निर्माण करना होगा और यही से Dyson Sphere का Concept सामने आया | इस मॉडल को सबसे पहले 1960 में Freeman Dyson ने पेश किया था। मॉडल पेश करते हुए उन्होंने कहा था, कि भविष्य की Advance Civilization की Energy की जरूरतों को पूरा करने के लिए इस तरह के Structure develop किए जा सकते हैं जिससे सूरज की ज्यादा से ज्यादा Energy को हम हासिल कर सके |
उनका कहना था कि, ऐसे Megastructure की मदद से हम extraterrestrial life के Existence को भी Detect कर सकते हैं, साथ ही यदि हम इन Megastructure को habitable बना सके तो हम interstellar Space में रह सकेंगे |
Dyson Sphere क्या होते है | What is Dyson Sphere
Dyson Sphere एक Spherical hypothetical megastructure है जो कि किसी Star से निकलने वाली पूरी Energy को harness करने और Store करने में सक्षम होगा | Dyson Sphere या तो एक विशाल Megastructure हो सकता है या फिर कई सारे छोटे छोटे Solar Panels और Mirrors का collection हो सकता है जो की आपस में जुड़े हुए होंगे | ये तारे से निकलने वाली Energy को harness करेंगे और उसे अपने Batteries में store करने के बाद अपने ग्रह पर ट्रांसफर करेंगे |
कई Astronomers का मानना है कि, हमारे ब्रम्हांड में पहले से ही कई Dyson Sphere मौजूद हो सकते हैं जिसे Advance Alien Civilizations द्वारा Develope किया गया होगा | और अगर हम हमारे आकाशगंगा में मौजूद तारो का और करीबी से अध्यन कर सके तो हम इनके इर्द गिर्द मौजूद इन विशाल Megastructures की खोज कर सकते है | जो की हमें यह बताएगा की उस Star System में Advance Alien Civilization मौजूद है या नहीं |
2015 में खोजा गया Tabby Star एक ऐसा ही तारा है, जब वैज्ञानिको ने इस तारे का करीबी से अध्यन किया तो उन्होंने पाया की एक Regular interval के दौरान इसके Brigtness में करीब 20 प्रतिशत तक की कमी आ जाती है | किसी तारे के इतने ज्यादा प्रकाश को कोई विशाल ग्रह या कोई विशाल Alien Megastructure ही रोक सकता है | ऐसे में कुछ वैज्ञानिको का मानना है की इस तारे के चारो ओर एक विशाल Megastructure मौजूद है जो की एक Dyson Sphere हो सकता है |
वैज्ञानिको के अनुसार Dyson Sphere एक विशाल Single Megastructure होगा ऐसे में इसे Develope करना काफी कठिन होगा साथ ही यह Structure काफी Unstable और नाज़ुक होगा | Solid Dyson Sphere के दूसरे विकल्प के तौर पर Dyson swarm को पेश किया जाता है। Dyson Swarm, Dyson Sphere से विपरीत Develope करने में काफी आसान होगा साथ ही यह काफी Stable भी होगा |
Dyson Sphere एक Solid Spherical Structure होगा जो Star को पूरी तरह घेर लेगा | वहीं Dyson swarm अलग अलग Solar Panels या Mirrors का collection होगा जो की Star को पूरी तरह घेरने के बजाय इसके चारों ओर फ़ैल जाएगा और फिर Star के चारों ओर फैले अलग अलग Solar Panels द्वारा Energy को Capture और Store किया जा सकेगा।
भिन्न प्रकार के एलियन Megastructure | Types of Alien Megastructure
वैज्ञानिको ने Dyson Sphere और Dyson Swarm के कई अलग अलग Models सुझाये है, जिनके बारे में हम आगे चर्चा करेंगे |
The Dyson ring
Dyson ring असल में कई सारे Dyson swarm Units का एक Ring होगा । यह Dyson swarm Unit का सबसे छोटा structure होगा जिसे बनाना आसान होगा साथ ही यह Dyson Sphere के मुकाबले काफी stable और सस्ता भी होगा | लेकिन size में छोटा होने के वजह से यह सूर्य के काफी कम light को absorb कर पाएगा, जिसकी वजह से इसका Energy Output भी काफी कम होगा | साथ ही सूर्य के काफी कम लाइट को block करने की वजह से यह हमारे पृथ्वी से visible नहीं होगा |
Dyson rings
Dyson rings, Dyson swarm Unit का सबसे आसान Structure होगा जिसका निर्माण कई सारे Dyson rings को एक साथ मिलाकर किया जाएगा | यह Structure कम मात्रा में Sunlight Block करेगा जिसे पृथ्वी से Notice कर पाना कभी मुश्किल होगा | इसका निर्माण करना अपेक्षाकृत आसान होगा जो की कई Dyson ring की ऊर्जा एक साथ Absorb करना आसान होगा | लेकिन ये model काफी बड़ा होगा जिसे बनाना भी महंगा होगा |
The Dyson bubble
Dyson Bubble कई हजार किलोमीटर लंबे Solar Sails या सैटेलाइट का Collection होगा जो की दूसरे Megastructures से विपरीत आपस में जुड़े नहीं होंगे जो की Stable बने रहने के लिए Dyson bubble radiation pressure का उपयोग करेंगे | इस Megastructure में उपयोग किए जाने वाले Sails – Carbon nanotube material से बने हुए होंगे जो की Paper से भी ज्यादा thin होंगे | ये Solar Sails और सैटेलाइट काफी ज्यादा मात्रा में Energy Absorb कर सकेंगे | यदि Dyson bubble के Surface को habitable बना लिया जाए तो लोग यहां रह भी सकते हैं साथ ही इन्हे बनाना काफी जटिल होगा साथ ही ये काफी महंगे होंगे |
The Dyson shell
Dyson shell एक classic Dyson sphere model है जो की अपने Star से निकलने वाली 100 प्रतिशत Energy को Capture करने में सक्षम होंगे | अगर किसी तरह इसका निर्माण किया जा सकेगा तो यह हमारे पृथ्वी के surface से 15 हज़ार गुना ज्यादा बड़ा होगा, जहा काफी बड़ी संख्या में इंसान भी रह सकेंगे | Dyson shell हमारे Star से निकलने वाले Sunlight को पूरी तरह ब्लॉक करने में सक्षम होगा | लेकिन यह Structure काफी vulnerable होगा, ऐसे में सूर्य से टकराने वाले Asteroids से इस Structure को काफी नुक्सान हो सकता है जिसकी वजह से यह पूरा Structure Collapse कर जाएगा। यह सभी मॉडल में सबसे बड़ा है और इसे बनाना अत्यंत महंगा और साथ ही काफी मुश्किल होगा |
The Dyson net
Dyson net एक काफी यूनिक मॉडल है जिसके अंतर्गत Star के चारो ओर Wires का एक जाल बिछाया जाएगा | इसमें उपयोग किये जाने वाले Wires के बीच में heat or light power collectors लगाए जाएंगे जो की Energy को Collect कर Store कर सकेंगे | लेकिन ये दूसरे Models की उपेक्षा काफी कम मात्रा में Sunlight को Block कर पाएगा जिसकी वजह से इसका Energy Output काफी कम होगा | भले ही इस Model को बनाने की लागत काफी कम आएगी पर इसे बनाना काफी कठिन होगा |
Dyson Sphere बनाने में कितना खर्च आएगा | Cost of building Dyson Structures
ऐसे में यहाँ एक प्रसन यह है की आखिर मौजूदा Technology की मदद से Dyson Sphere या Dyson swarm जैसे विशाल Megastructure को तैयार करने में कितना खर्च आएगा?
Dyson Sphere शायद दुनिया का इकलौता ऐसा प्रोजेक्ट है जिसे दुनिया के सौ सबसे अमीर लोग साथमिल कर भी तैयार नहीं कर सकते हैं। Dyson swarm या sphere को तैयार करने में इतने पैसे लगेंगे जितना इस दुनिया में है ही नहीं! पूरी दुनिया के सभी देश अपनी Economy का पूरा Budget भी इस एक प्रोजेक्ट में लगा दे तो भी ये पूरा नहीं हो सकेगा। इसके अलावा इसे तैयार करने के लिए Artificial Intelligence से लैस Advanced Robots और मशीन की जरूरत पड़ेगी, जो इंसान के बिना ही स्पेस में भी काम कर सकेंगे |
Dyson swarm या sphere को तैयार करने में जरूरी Materials के लिए हमें दूसरे प्लैनेट्स जैसे mercury और Venus से Resources लाने होंगे और साथ ही कई Asteroid के Materials को Mine करना होगा | साथ ही हमें पृथ्वी के अलावा दूसरे planets पर भी Fully Functional – Sub Station बनाने होंगे |
आपको क्या लगता है Dyson swarm या sphere Model कभी हकीकत बन सकता है या सिर्फ ये एक कल्पना ही बन कर रह जाएगा?