दोस्तों अगला दशक Space युग का दशक होने वाला है जहा हम इंसान Moon पर वापिस Land कर वहा Human Colony बसाएंगे , मंगल ग्रह पर पहली बार कदम रखेंगे, Titan पर एक उड़ता हुआ Rotorcraft भेजेंगे , शनि और Jupiter ग्रह के Icy Moons पर Orbiter Missions भेजेंगे , Asteroids का करीबी से अध्यन करेंगे और साथ ही अब तक के सबसे Powerful – James Webb Telescope को Space में स्थापित करेंगे | पर ये सभी मिशन कही न कही एक Common सवाल का जवाब जानने की कोशिश करेंगे, की क्या धरती से परे इस विशाल ब्रम्हांड में कही जीवन मौजूद है या नहीं |
इंसानो द्वारा Aliens को भेजे गए सन्देश | Radio Messages sent to aliens by humans
इस सवाल का जवाब जानने के लिए हम इंसानो ने पिछले कुछ दशकों में कई ग्रहो और Constellation में मौजूद Possible Aliens के लिए कई Radio Signals , Encrypted Messages और कुछ यानो में Artifacts और Golden Records भेजे है | ताकि अगर हमारे आकाशगंगा के किसी कोने में कोई Alien Life मौजूद है तो उन्हें हम इंसानो के अस्तित्व का पता चल सके और वो हमसे संपर्क कर सके | पर यहाँ एक सवाल यह है की आखिर इन Transmissions के जरिये हमने Aliens को क्या Messages और Codes भेजे है | और आखिर इन Messages को किसी Alien Planet तक पहुंचने में कितने सालो का समय लग जाएगा |
क्या हम इस विशाल ब्रम्हांड में अकेले है | Are we alone in this universe
दोस्तों आज हम इंसानो के सामने सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या हम इस विशाल ब्रम्हांड में अकेले है , या हमारी धरती से परे भी कही किसी ग्रह पर जीवन मौजूद है | और अगर धरती से परे हमारे ब्रम्हांड में कही जीवन मौजूद है तो वह हमारी धरती पर मौजूद जीवन से कितना अलग है, क्या वहा हम इंसानो की तरह ही कोई Intelligent Life मौजूद है या नहीं |
इन सवालो का जवाब जानने के लिए हम इंसानो ने कई मिशनों के जरिये हमारे आकाशगंगा में मौजूद Exoplanets का अध्यन करना शुरू किया | और साथ ही हमने दूसरे Star Systems व Constellations में मौजूद किसी Possible Alien Species के लिए Radio Signals , Encrypted Messages और साथ ही Space मिशनों में Coded Records भी भेजना शुरू किया | ताकि धरती से परे मौजूद किसी Alien Species को हम इंसानो के अस्तित्व का पता चल सके, और Radio Signals के जरिये वो हमसे संपर्क कर सके |
Radio waves एक तरह का electromagnetic radiation होता है जिसकी वजह से ये Space में Light के Speed से travel करते है जो की transmission का fastest speed है |
1 – The Morse Message (1962)
हमारे धरती और हम इंसानो के अस्तित्व को दूर ब्रम्हांड तक पहुंचाने की कोशिशे 1962 से ही शुरू हो गयी थी जब Soviet Union के वैज्ञानिको ने पहली बार अपने Radio Transmitters को Venus ग्रह की ओर Point करके Space में अबतक का पहला Radio Signal भेजा | यह तीन Words – Mir , Lenin और SSSR का एक Message था जिसे Morse Code में Encode किया गया था |
यह मुख्य तौर पर USSR द्वारा तैयार किये गए एक Brand-new planetary radar का test run था, जो की radio waves के जरिये हमारे सौरमंडल में मौजूद ग्रहो और Objects का अध्यन करने में सक्षम था | यह हमारे मानव इतिहास में किसी Extraterrestrial Species के लिए भेजा गया पहला Message था | अपने Direction में यह Message हमारी धरती से करीब 20 light years दूर Libya Constellation में मौजूद Gliese 581 planetary system से होकर गुजरा था |
2 – Pioneer Mission (1972)
हम Extraterrestrial Life से संपर्क करने के लिए केवल Radio Messages तक ही सीमित नहीं रहे बल्कि हमने Interstellar Missions के जरिये कुछ ऐसे Spacecrafts भी Launch किये जिसमे विशेष Artifacts मौजूद थे | In Artifacts में हमारे Star System , धरती पर मौजूद जीवन और हम इंसानो से जुड़ी कई महत्वपूर्ण जानकारिया मौजूद थी , ताकि अगर भविस्य में इन Spacecrafts का सामना किसी Extraterrestrial Species से हो तो वो हमारे अस्तित्व और इस विशाल ब्रम्हांड में हमारे Location को जान सके |
अगर किसी Spacecraft के जरिये Extraterrestrial Life को Message भेजने के बात करे तो सबसे पहले 1972 व 1973 में Launch किये गए Pioneer 10 और Pioneer 11 मिशनों के साथ एक Metal plaques लगाया गया था | इस Plaque का Idea महान अमेरिकी Astronomer Carl Segan ने दिया था जिनका मानना था की अगर भविस्य में अगर किसी Alien सभ्यता का सामना इस Spacecraft से होता है तो वो इसके Place of Origin के बारे में जान सके और हम इंसानो से संपर्क कर सके |
इस Metal Plaque में Man और Women की Nude Figure और साथ ही Space में हमारे Solar System की Position मौजूद थी | Pioneer 10 – Taurus constellation में मौजूद Aldebaran तारे की ओर बढ़ रहा है जिसे इस Star System तक पहुंचने में और दो million सालो का समय लग जाएगा | वही Pioneer 11 – Aquila और Sagittarius constellation की ओर बढ़ रहा है ऐसे में यह आज से करीब 4 million सालो बाद इस Constellation में मौजूद Stars के करीब से होकर गुजरेगा |
3 – Voyager Mission (1977)
वही उसके बाद 1977 में launch किये गए Voyager 1 और Voyager 2 मिशनों के साथ भी एक विशेष phonograph record मौजूद था जिसे Golden Record के नाम से जाना जाता है | आप Golden Records को Pioneer मिशनों में लगाए गए metal plaque का एक upgraded version भी कह सकते है जिसे महान Astronomer – Carl Segan की team ने design किया था |
इन Golden Records को Voyager मिशनों में लगाने का मुख्य उद्देश्य दूर ब्रम्हांड में मौजूद Extraterrestrial Life को एक सन्देश भेजना था ताकि वो हम इंसानो के अस्तित्व के बारे में जान सके और हमसे संपर्क कर सके |
Golden Record में कई तरह के Sounds और Photographs मौजूद है जो की हमारी धरती पर मौजूद विभिन्न प्रकार के Life और Cultural Diversity को दर्शाता है | हालाँकि Voyager Missions किसी Particular Star की ओर नहीं बढ़ रहे है | पर Voyager 1 Mission आने वाले करीब 40000 सालो में Gliese 445 तारे से केवल 1.6 light years करीब से होकर गुजरेगा | वही Voyager 2 Mission आने वाले करीब 42000 सालो में Ross 248 तारे से मात्र 1.7 Light Years और 2 लाख सालो बाद Sirius तारे से 4.3 light years करीब से होकर गुजरेगा |
4 – Arecibo message (1974)
वही इसके बाद किसी Alien Species को Interstellar radio message भेजने की अगली कोशिश 1974 में वैज्ञानिको के एक दल द्वारा की गयी थी जिसमे Frank Drake और Carl Sagan जैसे महान Astronomers भी शामिल थे | इस Radio Message को Arecibo message के नाम से जाना जाता है जिसे Arecibo Observatory के जरिये हमारी धरती से करीब 25,000 light-years दूर मौजूद Messier 13 star cluster की ओर भेजा गया था |
इस Radio Message में 1,679 bits का data मौजूद था जिसे अगर सही तरह से translate किया जाता तो इसमें एक human stick figure , double-helix DNA structure , carbon atom model और telescope का एक diagram मौजूद था | इस Message को भेजने का मुख्य मकसद दूर Space में मौजूद Extraterrestrial Life को हम इंसानो और धरती के अस्तित्व के बारे में बताना था | Arecibo message को अपने destination यानी Messier 13 star cluster तक पहुंचने में करीब 25000 सालो का समय लग जाएगा , और हो सकता है तब तक यह dense star cluster अपने center core से थोड़ा खिसक जाए |
5 – Cosmic Call (1999 , 2004)
अगली कोशिश Team Encounter नामक एक Texas-based startup द्वारा 1999 और 2003 में की गयी थी | Cosmic call मुख्य रूप से एक दो Set का Interstellar radio messages था जिसे Crimea में मौजूद RT-70 radio telescope द्वारा हमारे सूर्य के समीप मौजूद दूसरे Star Systems तक भेजा गया था |
ये ऐसे Star Systems है जहा कई ऐसे ग्रह मौजूद है जो को Habitable Zone में अपने तारे का चक्कर लगते है ऐसे में इन ग्रहो में किसी प्रकार के Life Form होने की काफी सम्भावनाये मौजूद है | सबसे पहले Cosmic Call 1 के जरिये 1999 में तीन अलग अलग Star Systems की ओर यह Radio Message भेजा गया था जो की हमारी धरती से 50 से लेकर 70 light years दूर मौजूद है |
Light की Speed से Travel कर रहे Radio Message को इन Star Systems तक पहुंचने में सन 2051 से लेकर सन 2069 तक का समय लग जाएगा | वही Cosmic Call 2 के अंतर्गत फिर एक बार 2003 में चार अलग अलग Star Systems के ओर एक Radio Message भेजा गया था जो की हमारी धरती से 30 से लेकर 44 Light Years दूर मौजूद है | ऐसे में इन Radio Message को इन Star Systems तक पहुंचने में सन 2036 से लेकर सन 2049 तक का समय लग जाएगा |
6 – Teen Age Message (2001)
Teen Age Message 2001 में भेजा गया एक interstellar radio transmissions का series था जिसे Yevpatoria Planetary Radar की मदद से 6 अलग अलग Solar Type Stars की ओर भेजा गया था | इस Radio Message के Content और इसके Target Star Systems को चार अलग अलग Russian Cities में मौजूद लोगो द्वारा Online Collaboration के जरिये चुना गया था |
इन Radio Messages में तीन अलग Parts मौजूद थे जिसमे से एक sounding, एक live theremin concert, और एक digital data था जिसमे images व text मौजूद थे |
यह इंसानो द्वारा Space में भेजा गया चौथा interstellar radio transmission और अबतक का पहला musical interstellar radio message था | इन Radio Messages के Target के तौर पर हमारी धरती से 45 से लेकर 68 light years दूर मौजूद 6 अलग अलग Star Systems को चुना गया था | ऐसे में ये Messages सन 2047 से लेकर सन 2070 तक इन Star Systems तक पहुंचेंगे |
7 – Across the Universe (2008)
Across the Universe एक Interstellar radio message है जिसके जरिये the Beatles नामक famous rock band के गाने Across the Universe को Space में broadcast किया गया था | इस Radio Message को अमेरिकी Space Agency – NASA द्वारा सन 2008 में Deep Space Network में मौजूद एक 70 मीटर विशाल dish के जरिये हमारे धरती से करीब 433 light years दूर मौजूद Polaris Star System की ओर भेजा गया था |
इस Radio Message को भेजना का मुख्य मकशद इस गाने के 40th anniversary , NASA के Deep Space Network के 45th anniversary और अमेरिकी Space Agency के 50th anniversary को celebrate करना था | यह मानव इतिहास में केवल दूसरा मौका था जब किसी गाने को Radio Transmission के जरिये Deep Space में भेजा गया था |
8 – Wow! Reply (2012)
दोस्तों अगर आप Space और Aliens में रूचि रखते है तो आपको Famous – Wow Signal के बारे में तो पता ही होगा | यह एक strong narrowband radio signal था जिसे 1977 में Ohio State University के Big Ear radio telescope द्वारा Record किया गया था | ज्यादातर लोग इसे किसी Alien Species द्वारा हम इंसानो के लिए भेजे गए किसी Signal या Message के तौर पर देखते है |
सालो तक दुनिया भर के वैज्ञानिको ने इस Radio Message के Origin का पता लगाने की कोशिशे करते रहे पर उन्हें कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी जिसकी वजह से उन्होंने इस Possible Alien Signal का कोई Reply भी नहीं भेजा |
ऐसे में आखिरकार सन 2012 में इस Signal के 35th anniversary के मौके पर वैज्ञानिको ने इस so called Alien Message का Reply भेजने का फैसला किया | Wow Signal के Reply के तौर पर विशाल Arecibo Observatory की मदद से एक Digitized Signal इसके Source की ओर भेजा गया |
इस Digital Message में National Geographic Channel के Chasing UFOs Series के अंतर्गत Users द्वारा भेजे गए 10,000 Tweets और कुछ Celebrities के Video Message मौजूद थे | इसे किसी संभावित Extra Terrestrial Species के साथ पहले Real Conversation के तौर पर देखा जाता है |
9 – Lone Signal (2013)
Lone Signal एक crowdfunded project था जिसकी स्थापना scientists, businessmen और entrepreneurs के एक समूह द्वारा 2013 में की गयी थी | इस unique project के अंतर्गत दुनियाभर में मौजूद लोग अपने Messages हमारे धरती के नज़दीक मौजूद Star Systems तक भेज सकते थे | यह किसी प्रकार के Extraterrestrial Life को खोजने की दिशा में पहला Crowd Funded Project था जिसके जरिये लगातार Interstellar Radio Messages अलग अलग Star Systems तक भेजे जाते |
इसके पहले destination के तौर पर हमारी धरती से करीब 17.6 light years दूर मौजूद red dwarf star – Gliese 526 को चुना गया , क्यूंकि इस Star System के Orbit में कई ऐसे Planets मौजूद है जहा किसी प्रकार का जीवन मौजूद हो सकता है | पर Funds की कमी के चलते कुछ समय बाद ही इस Project को बंद कर दिया गया |
केवल हमारे आकशगंगा Milky Way में ही करोड़ो की संख्या में Stars और उनका चक्कर लगा रहे अरबो Planets मौजूद है | ऐसे में काफी सम्भावना है की इनमे से कई ग्रहो पर हमारी धरती की तरह ही जीवन पनपा होगा जिनमे से कुछ ग्रहो पर हम इंसानो की तरह ही एक Intelligent Life मौजूद होगा | ऐसे में यह देखना काफी रोचक होगा की क्या आने वाले भविष्य में कोई Alien सभ्यता हम इंसानो से संपर्क करने की कोशिश करती है या हम इंसान किसी Alien Civilization से संपर्क करने में सफल हो जाते है |