Space and UniverseSpace News

क्या होता अगर हमारी धरती Flat होती | Flat Earth theory in hindi

In this video we will discuss about possible scenario of what if our earth was flat rather than sphere.

Share this

दोस्तों हम सभी जानते है की हमारी धरती गोल यानी एक Solid Sphere है | यह एक Simple सा Fact है जिसे हम इंसान हज़ारो सालो से जानते है | 1957 में Soviet Union द्वारा Space में भेजे गए मानव इतिहास के पहले Human Satellite – Sputnik 1 के साथ ही यह Scientifically साबित भी हो गया | पर हमारे दुनिया में लोगो का एक समूह ऐसा भी है जो की यह मानता है की हमारी धरती गोल नहीं बल्कि चपटी है | Flat Earth Society के लोग दुनिया भर में मौजूद है जो की Flat Earth के Theory पर विसवास करते है |

flat-Earth-with-sun
flat-Earth-with-sun

अपनी बातों को साबित करने के लिए ये लोग कई तरह के तर्क भी देते है | और उनका मानना है की दुनिया भर की Space Agencies और वैज्ञानिको के द्वारा लोगो को बेवकूफ बनाया जा रहा है | पर Flat Earth की Theory वैज्ञानिको के Scientific Calculations और अभी तक हमारे Space मिशनों द्वारा एकत्र किये गए Data और Picture से मेल नहीं खाता है  “

पर आखिर यह Flat Earth की Theory क्या है और क्या Flat Earth होना संभव भी है या नहीं | और क्या होता अगर हमारी धरती सचमुच Flat होती , क्या तब भी इसपर जीवन मौजूद होता और हम इंसानो का अस्तित्व होता , यह सब जानेंगे हम आज के इस लेख में |

अगर हमारी धरती Flat होती | Flat Earth theory in hindi

Flat earth with moon
Flat Earth with the moon

क्या है Flat Earth Society | What is Flat Earth Society

दोस्तों Flat Earth Society दुनियाभर में मौजूद लोगो का एक ऐसा समूह है जिसमे ऐसे लोग मौजूद है जिनका मानना है की हमारी धरती गोल न होकर चपटी यानी Flat है | उनके पास अपनी इस Flat Earth Theory को साबित करने के लिए कई तरह के तर्क मौजूद है जिसमे सबसे जाना पहचाना तर्क यह है की जब हम हमारी धरती पर चलते है तो हमें यह गोलाकार की जगह चपटी लगती है | और उनका मानना है की दुनियाभर की Space Agencies और Scientist एक साजिश के चलते इस बात को आम लोगो से छुपा रहे है |

Flat Earth
Flat Earth

Space object sphere क्यों होते है | Why every body in space is a sphere?

पर क्या इतने विशाल Space Body का Flat होना संभव है | Gravity के चलते किसी भी Object में मौजूद Atoms हमेशा एक Common Center of Gravity की ओर Move करने की कोशिश करते है |

”  उसी तरह Space में मौजूद हर Space Body में चारो ओर से Gravitational Force लगता है जिसका आखिरी Result हमेशा ही एक Sphere होता है | और इसी वजह से हमारे ब्रम्हांड में मौजूद हर Space Body चाहे वो Planets हो या विशाल तारे हमेशा Sphere Shape में होते है  ” 

किसी भी Space Body को Sphere की जगह Flat Shape में बदलने के लिए हमे उसे बेहद ही तेज गति से Spin करना होगा ताकि उसकी Gravity Shift हो सके | पर इसकी वजह से किसी Planet जितने विशाल Space Body कई भागो में टूट सकती है | साथ ही वैज्ञानिको के Mathematical Calculations के अनुसार Flat Body कभी भी Space में Stable नहीं रह सकती | किसी भी Flat Space Body को Gravity धीरे धीरे Sphere Shape में बदल ही देती है |

Flat space object with star
Flat space object with the star

कैसे किसी space object को sphere बना सकते है | How can we make any space body sphere?

अगर हमें बिना घुमाए ही Flat Earth चाहिए तो हमें कोई चमत्कार या किसी विशाल Galactic press की जरुरत होगी ,जो की धरती को दबाकर चपटा कर सके | पर इसके बावजूद भी Space में Flat Earth ज्यादा समय तक Stable नहीं रह पाएगा | केवल कुछ घंटो के दौरान ही Gravity के चलते वह Object फिर से Sphere Shape में बदल जाएगा |

या सीधी भासा में कहा जाए तो Gravity के कारण Space में एक Stable , Disk Shape Earth का बन पाना लगभग नामुमकिन है | और अगर किसी Space Body को Stable और Flat रखना है तो हमे उसकी सारी Gravity को खत्म करना होगा |

Flat Earth
Flat Earth

हम किसी space object की gravity ख़त्म कर सकते है | Can we end gravity of any space object?

अगर हम हमारी धरती को Flat करने के लिए कुछ तकनीक की मदद से उसकी सारी Gravity को खत्म कर दे ,तो हमारी धरती पूरी तरह बदल जाएगी | सबसे पहले हमारे धरती का Atmosphere गायब हो जाएगा ,क्यूंकि Gravity के कारण ही हमारे Planet का Atmosphere इससे जुड़ा हुआ है | जैसे ही हमारे पृथ्वी की Gravity ख़त्म होगी इसका Atmosphere , Space में उड़ जाएगा |साथ ही हमारा इकलौता प्राकृतिक उपग्रह Moon भी हमें छोड़ कर चला जाएगा |

Moon धरती के Gravitational Force की वजह से इसका चक्कर लगाता है , पर जैसे ही हमारे धरती का Gravitational Force ख़त्म हो जाएगा हमारा चाँद भी हमे छोड़कर चला जाएगा |  चाँद के हमे छोड़कर चले जाने के बाद रात में हमारा आसमान पहले की तुलना में ज्यादा अँधेरा नज़र आएगा , और साथ ही हमारे महासागरों में आने वाले High और Low Tides भी गायब हो जाएंगे , क्यूंकि ये मुख्य रूप से Moon के Gravitational Force की वजह से आते है |

Flat Earth Illustration
Flat Earth Illustration

साथ ही Gravity हमारे धरती के Layered Structure के लिए भी जिम्मेदार है | अगर Gravity नहीं होगी तो हमारे धरती का Surface Layered नहीं रहेगा | इसका सबसे पहला Effect हमारे पृथ्वी के Magnetic Field पर पड़ेगा | हमारे धरती का Magnetic Field इसके Liquid Outer Layer की वजह से है | एक बार जैसे ही हमारे धरती का Magnetic Field खत्म होगा वैसे ही हमारे धरती पर जीवन भी ख़त्म हो जाएगा |

” पृथ्वी का Magnetic Field सूरज और दूसरे तारो से आने वाले खतरनाक Radiation और Ray Particle को धरती पर आने से रोकते है | और Magnetic Field के ख़त्म होने के बाद ये हमारे धरती पर सीधे हमला बोलेगी , जिसकी वजह से यहाँ से जीवन हमेशा के लिए ख़त्म हो जाएगा “

यानी अगर हम Simple Calculations भी करे तो हम यह पता लगा सकते है की हमारी पृथ्वी Flat नहीं बल्कि Sphere है | और हमारी पृथ्वी या किसी भी Space body का Flat Shape में होना नामुमकिन है | पर इसके बावजूद भी Flat Earth Society से जुड़े हुए लोग हमारे पृथ्वी के Flat होने के बारे में कई अलग अलग Explanations और Theory देते है जिनपर विस्वास कर पाना मुश्किल है | ऐसे में आपका इस बारे में क्या सोचना है हमें जरूर बताये |

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button