Science and AstronomySpace News

हमारी धरती Space में कहा जा रही है? | How fast is Earth moving through space?

Our Earth, Sun and even our Milky-Way Galaxy is moving through universe. But where we are actually heading to?

Share this

दोस्तों कल्पना करते है की आप आराम से अपने घर में बैठकर हमारे इस video का आंनद ले रहे है | ऐसे में अगर मै आपसे यह सवाल करू की आप इस समय stable है या motion में , तो आपको मेरा सवाल बेहद ही बचकाना लगेगा और आपका जवाब होगा की इस समय आप stationary यानि स्थिर है | पर मै आपको बता दू की आपका जवाब गलत है। भले ही आपको अपने आस पास के वातावरण को देख कर लगता है की आप stationary यानी स्थिर है पर असल में आप और हम बेहद ही तेज गति से इस विशाल Space में हमारी पृथ्वी के साथ घूम रहे है |

Earth and Sun from Space
Earth and Sun from Space

हमारी धरती Space में कहा जा रही है ? | Where our Earth is going in Universe

हमारी धरती करीब 1700 किलोमीटर प्रतिघंटे ही रफ़्तार से अपनी धुरी पर घूम रही है | साथ ही यह अपनी धुरी पर घूमते हुए करीब 107000 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ़्तार से सूर्य का चक्कर भी लगा रही है | वही हमारा सूर्य और यहाँ तक की हमारी आकाशगंगा भी बेहद ही तेज गति से इस विशाल ब्रम्हांड में घूम रहे है | आइये इसके बारे में हम विस्तार से चर्चा करते है |

Life on Earth
Life on Earth

हम सभी Motion में है | We all are moving through universe

आमतौर पर जब हम एक जगह पर खड़े या बैठे रहते है तब हमें लगता है की हम stationary यानि स्थिर है। और यह सही भी है क्यूंकि आपके आस पास मौजूद वातावरण या आपके साथ मौजूद किसी व्यक्ति के reference में आप कोई motion करते हुए नज़र नहीं आते। पर वही space station में मौजूद Astronaut के अनुसार आप पृथ्वी के साथ बेहद ही तेज गति से Motion कर रहे होते है।

Earth
Earth

ये सब आपने Relative motion में पढ़ा ही होगा जिसके अनुसार motion हमेशा relative होता है। 100 kilometer प्रतिघंटे की रफ़्तार से चल रहे train में आपके साथ बैठे आपके दोस्त को आप stationary यानी स्थिर नज़र आएँगे। पर वही train के बाहर मौजूद किसी व्यक्ति को आप 100 kilometer प्रति घंटे की रफ़्तार से motion करते हुए नज़र आएँगे ।

ऐसा ही पृथ्वी में मौजूद हमारे साथ भी होता है हमारे आस पास मौजूद वातावरण के अनुसार हम स्थिर है पर वही cosmic reference में हम बेहद ही तीज गति से motion कर रहे होते है। पर आखिर यह speed कितनी ज्यादा है इसे जानने के लिए हम अपने सफर की शुरुआत हमारी पृथ्वी से करते है।

Earth Spin around Axis
Earth Spin around Axis

हमारी धरती भी Motion में है | Motion of Earth Through Universe

Earth Spin around axis

हमारी पृथ्वी तेज गति से अपनी धुरी पर घूम रही है, लेकिन यह किस स्पीड में घूम रही है यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप पृथ्वी के किस हिस्से पर मौजूद हैं। नासा के अनुसार, earth का circumference यानी कि सबसे बड़े latitude का perimeter लगभग 40,070 किलोमीटर है आसान शब्दों में इसे हम equator भी कह सकते हैं।

और जैसा कि आप सभी जानते है कि एक दिन में 24 घंटे होते है। तो हम earth की स्पीड निकालने के लिए स्पीड के फॉर्मूले का use कर सकते है जिसका जवाब लगभग 1,670 किमी प्रति घंटा आता है । मतलब कि equator पर speed लगभग 1670 किलोमीटर per hour होती है।

हालाँकि, आप दूसरे latitude में इतनी तेजी से rotate नही करते। मान लीजिये अगर आप 45 डिग्री latitude नार्थ या साउथ की स्पीड निकालते है तो वहा rotational speed करीब 1,180 किमी प्रति घंटा होगी । आप जैसे जैसे नार्थ या साउथ पोल की तरफ़ बढ़ते जाएंगे यह स्पीड कम होती चली जाएगी। और जब तक आप उत्तरी या दक्षिणी ध्रुवों पर पहुंचते हैं, तब तक आपकी स्पिन वास्तव में बहुत धीमी हो चुकी होती है ।

Earth rotation around Sun
Earth rotation around Sun

Earth Rotation Around Sun

पर पृथ्वी केवल अपनी धुरी पर ही नहीं घूम रही । अपने धुरी पर घूमने के साथ ही यह दूसरे ग्रहो और solar bodies की तरह बेहद ही तेज गति से सूर्य का चक्कर भी लगा रही है। इसे सूर्य का एक चक्कर पूरा करने में लगभग 365 दिनों का समय लगता है जिसे हम एक earth year कहते है।

Calculations के अनुसार हमारी पृथ्वी करीब 107000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से सूर्य का चक्कर लगा रही है जो की बेहद ही ज्यादा है।

Sun and planets revolving around galaxy center
Sun and planets revolving around galaxy center

सूरज आकाशगंगा का चक्कर लगाता है | Sun Revolve around Galaxy Center

पर बात यहाँ ख़त्म नहीं होती , हमारे सौरमंडल का मुख्या यानी हमारा सूर्य जिसका चक्कर हमारे सौरमंडल में मौजूद सभी ग्रह और solarbodies लगाते है वह भी तेज गति से space में motion कर रहा है। हमारा सूर्य और इस आकशगंगा में मौजूद अरबो तारे हमारे आकशगंगा milkyway के center का चक्कर लगाते है जिसे Sagittarius A star भी कहा जाता है।

हमारा सूर्य हमारे आकाशगंगा Milkyway के center से करीब 25000 lighyears की दुरी पर मौजूद है। ऐसे में हमारा सूर्य करीब 720000 प्रतिघंटे की तेज रफ़्तार से हमारे आकाशगंगा के center का चक्कर लगा रहा है। सूर्य को हमारे आकशगंगा का एक चक्कर पूरा करने में करीब 230 million सालो का समय लग जाता है जिसे एक galactic year भी कहा जाता है।

और वैज्ञानिको का मानना है की वर्तमान समय में हमारा सूर्य अपनी आधी दुरी पूरी भी कर चूका है।

Group of Galaxies
Group of Galaxies

हमारी आकाशगंगा भी Motion में है | Milky-Way Galaxy is also in motion

वही हमारी आकाशगंगा milkyway जो की एक spiral galaxy है और करीब 100000 lighyears के विशाल छेत्र में फैली हुई है। वह भी हमारे local group में मौजूद दूसरे आकशगंगाओ की तुलना motion करती हुई नज़र आती है। वैज्ञानिको का अनुमान है की हमारी आकाशगंगा milkyway और हमारी पडोसी Andromeda galaxy करीब 400000 kilometer प्रति घंटे की रफ़्तार से एक दूसरे की ओर बढ़ रही है।

और आने वाले करीब 4 billion सालो में ये दोनों ही आकाशगंगा एक दूसरे से टकरा जाएंगी और एक विशालकाए megagalaxy का निर्माण होगा। यानि हम यह भी कह सकते है की इस ब्रह्मांड में कोई भी चीज stationary यानी स्थिर नहीं है। हमारे ब्रम्हांड में मौजूद एक small atom से लेकर कई light years विशालकाए आकशगंगा सब कुछ motion में है।

Astronaut in space
Astronaut in space

हम पृथ्वी पर स्थिर कैसे है | How we are fix on earth?

पर ऐसे में सवाल यह है की अगर पृथ्वी इतनी तीज गति से अंतरिक्ष में घूम रही है तो हम सब अपनी जगह पर fix कैसे हैं ? क्यों पेड़ और इमारतें अंतरिक्ष मे नही बह जाती ? और क्या होगा अगर हमारी धरती अचानक ही घूमना बन्द कर दे ?

Well , भले ही हमारी पृथ्वी अपनी orbit में और हमारे सूर्य के इर्द गिर्द बहुत तेज़ी से घूम रही है लेकिन इतनी तेज गति होने के बावजूद भी, ऐसा होना नामुमकिन है कि आप सभी अंतरिक्ष में बह जाएं। इसका मुख्य कारण है पृथ्वी का विशालकाए gravitational force जो की पृथ्वी की spinning speed की तुलना में बहुत मजबूत है।

इस motion को centripetal acceleration भी कहा जाता है। यह हमारे पृथ्वी के gravitaional force की तुलना में बेहद ही कमजोर force होता है। इसका सबसे ज्यादा असर equators में होता है जहा इसकी value 0.3 होती है पर वहा भी इसका असर बेहद ही कम नज़र आता है। Equators में भी आपको दूसरे जगहों की तुलना में थोड़ी कम gravity के अलावा ज्यादा कुछ महसूस नहीं होगा।

If Earth Stps Revolving
If Earth Stps Revolving

अगर हमारी पृथ्वी घूमना बंद कर दे तो | What if earth stops rotation

वही अगर हम दूसरे सवाल की ओर जाये की अगर हमारी पृथ्वी अचानक ही घूमना बंद करदे तो क्या होगा। अमेरिकी space agency NASA के अनुसार आने वाले कई billion सालो में ऐसे कुछ होने की कोई सम्भावना नहीं है। पर अगर हम theoritically इस सम्भावना के नतीजों पर नज़र डाले तो इसका हमारी धरती पर बेहद ही खतरनाक असर होगा।

पृथ्वी के अचानक ही घूमना बंद कर देने के बाद भी कुछ देर तक इसका atmosphere और यहाँ मौजूद सभी चीजे motion में रहेंगी जो की जमीन को छोड़कर आसमान में उड़ने लगेगी। चाहे हम बात करे विशालकाए buildings की , पेड़ो की , कारो की या यहाँ मौजूद हर चीज की।ये चीजे तब तक उड़ती रहेंगी जब तक इनका motion पूरी तरह ख़त्म नहीं हो जाता। यानी ये बिलकुल वैसा ही होगा जैसा एक high speed bus या car के अचानक ही रुक जाने पर होता है।

Motion में होने की वजह से आप अचानक bus या car के रुकने की वजह से आगे या पीछे चले जाते है। ऐसा ही हमारे पृथ्वी के अचानक रुक जाने की वजह से होगा, पर यहाँ speed किसी bus या car से हज़ारो गुना ज्यादा होगी।

ऐसे में आपका इस बारे में क्या सोचना है हमें नीचे comment कर जरूर बताये। 

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button