Science and AstronomySpace News
Trending

धरती पर आए सबसे खतरनाक Mass Extinction (The 5 Major Mass Extinctions)

In this article we will know about the five major mass extinctions that took place on our earth over past billion years.

Share this

दोस्तों हमारे पृथ्वी का निर्माण आज से करीब 4.6 Billion सालो पहले हुआ था , और वैज्ञानिको का मानना है की केवल 100 Million सालो के दौरान ही हमारे पृथ्वी पर जीवन की उत्पत्ति हो गयी थी । पिछले 4.5 Billion सालो के दौरान हमारे पृथ्वी पर कई लाखो तरह के जमीनी और समुद्री जीवो और पौधों की प्रजातियां अस्तित्व में आई । पर आपको यह जानकर हैरानी होगी की हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 99 प्रतिशत जीवो और पौधों की प्रजातियां आज विलुप्त हो चुकी है , और समय के साथ उनकी जगह जीवो और पौधों की नई प्रजीतियो ने ले ली है । यह सिलसिला कई Billion सालो से चल रहा है जिसे सामान्य भासा में Evolution कहा जाता है । पर हमारे धरती के 500 Million सालो के इतिहास के दौरान वैज्ञानिको ने पांच भयानक Mass Extinction का पता लगाया है ।

Volcano-eruption-extinction
Volcano-eruption-extinction

इन Mass Extinction के दौरान हमारे पृथ्वी पर कुछ ऐसी भयानक घटनाये हुई जिसके कारण उस समय हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 75 प्रतिशत से लेकर 90 प्रतिशत जीवो और पौधों की प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी ।

पर इन सभी Mass Extinction के बाद हमारे धरती पर जीवन फिर एक बार नए सिरे से पनपा और नए प्रजाति के पेड़ पौधे और जीव अस्तित्व में आए । हमारे धरती पर आखिरी Mass Extinction आज से करीब 66 Million सालो पहले Cretaceous काल में हुआ था जिस दौरान हमारे पृथ्वी पर राज करने वाले विशालकाय Dinosaurs और करीब 80 प्रतिशत जीवो का अंत हो गया । भले ही इस Mass Extinction ने Dinosaurs को पूरी तरह ख़त्म कर दिया पर इस Extinction की सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी की इसने हम आधुनिक मानवो और Mammals को Evolve होने का रास्ता खोल दिया ।

” पर सबसे चौकाने वाली बात यह है की वैज्ञानिको के अनुसार वर्तमान समय में हम इंसान छटवे Mass Extinction की ओर बढ़ रहे है ”  जिसका कारण होगा Climate Change , Global Warming और Pollution । तो चलिए दोस्तों हमारे साथ हमारे पृथ्वी के एक रोमांचक सफर में जहा हम पृथ्वी के इतिहास में हुए सबसे भयानक पांच Mass Extinction की वजहों और उनके प्रभावों के बारे में जानेंगे , साथ ही हम यह भी जानेंगे की कैसे हम इंसान छटवे Mass Extinction की ओर बढ़ रहे है । जिसे अगर समय रहते रोका नहीं गया तो हम इंसानो का अस्तित्व हमेसा के लिए ख़त्म हो जाएगा ।

Dinosaur Extinction
Dinosaur Extinction

धरती पर आए Mass Extinctions | Greatest mass extinctions on earth

End Ordovician Mass Extinction
End Ordovician Mass Extinction

End Ordovician Mass Extinction

दोस्तों यह Mass Extinction आज से करीब 440 Million सालो पहले Ordovician Period में हुआ था जिस दौरान हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 86 प्रतिशत जीवो की प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी थी ।

यह Mass Extinction मुख्य रूप से दो चरणों में हुआ था ,सबसे पहले North America से लगे हुए समुद्रो का पानी विशाल icebergs में जमने लगा , जिससे धीरे धीरे महासागरों का जलस्तर घटने लगा । समुद्रो के जलस्तर के घटने की वजह से कई विशाल पत्थर और चट्टानें Atmosphere के संपर्क में आई जिसने Atmosphere में मौजूद काफी Carbon Di Oxide को Absorb कर लिया ।

End Ordovician
End Ordovician Period

जिसके कारण हमारे पृथ्वी का तापमान तेजी से घटने लगा और हमारे धरती पर एक तरह का Ice Age आ गया , इसने समुद्रो के ऊपरी भाग में रहने वाले जीवो को पूरी तरह ख़त्म कर दिया । पर इसके दूसरे चरण में जब यह Ice Age खत्म हुआ तब धीरे धीरे समुद्रो का जलस्तर बढ़ने लगा , पर समुद्र के पानी में Oxygen Level काफी घट गया ।

जिसने समुद्रो में रहने वाले कई और जीवो की प्रजातियों को पूरी तरह खत्म कर दिया । इस दो चरणों में हुए Mass Extinction ने उस समय हमारे समुद्रो में रहने वाले करीब 86 प्रतिशत जीवो की प्रजातियों को पूरी विलुप्त कर दिया ।

Late Devonian Mass Extinction
Late Devonian Mass Extinction

Late Devonian Mass Extinction

दोस्तों यह Mass Extinction आज से करीब 375 Million सालो पहले Devonian Period में हुआ था जिस दौरान हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 80 प्रतिशत जीवो की प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी थी ।

दोस्तों यह Mass Extinction भी मुख्य रूप से दो चरणों में हुआ था । पहले चरण में जब हमारे पृथ्वी पर पहली बार विशाल पौधे और पेड़ अस्तित्व में आए , तो उन्होंने जमीन में बहुत भीतर तक अपनी जड़े जमा ली । इसने जमीन के कटाव यानी Erosion को काफी हद तक रोक दिया , जिसकी वजह से समुद्रो में जरुरी Minerals का जाना पूरी तरह रुक गया । इसकी वजह से समुद्रो में रहने वाले algae की मौत होने लगी क्यूंकि ये मुख्य रूप से जमीनों से आने वाले Minerals पर निर्भर रहते थे ।

Late Devonian Period
Late Devonian Period

ये Algae बड़ी मात्रा में Oxygen का उत्पादन करते थे और इनके मरने की वजह से समुद्रो में Oxygen Level तेजी से घटने लगा । समुद्रो में Oxygen Level घटने की वजह से वहा रहने वाले ज्यादातर जीव मरने लगे । वही इसके दूसरे चरण में हमारे धरती पर कुछ विशाल Volcanic Eruption और विशाल उल्कापिंडो की बारिश हुई जिसने इस Mass Extinction के लिए रही सही कसर भी पूरी करदी । इस दो चरणों में हुए Mass Extinction ने उस समय हमारे धरती पर मौजूद करीब 80 प्रतिशत जीवो और पौधों की प्रजातियों को विलुप्त कर दिया ।

End-Permian Mass Extinction
End-Permian Mass Extinction

End-Permian Mass Extinction

दोस्तों यह Mass Extinction आज से करीब 250 Million सालो पहले Permian Period में हुआ था जिस दौरान हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 96 प्रतिशत जीवो की प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी थी ।

इस Extinction को The Great Dying के नाम से भी जाना जाता है जिसे हमारे पृथ्वी के इतिहास का सबसे भयानक Mass Extinction माना जाता है । इस दौरान हमारे धरती पर जीवन का लगभग अंत ही हो गया था । सबसे पहले Siberian Traps में भयानक Volcanic Eruption हुआ जिससे बड़ी मात्रा में Lava और खतरनाक Carbon Di Oxide निकला । Lava ने अपने रास्ते में मौजूद विशाल Coal Basins के भंडार को भी जला दिया जिससे बड़ी मात्रा में Carbon Di Oxide ,Methane और दूसरे Green House Gas उत्सर्जित हुए और Atmosphere में मिल गए ।

End-Permian Period
End-Permian Period

समय के साथ Green House Gas ने हमारे पुरे धरती के Atmosphere को ढक लिया जिसकी वजह से धीरे धीरे धरती का और समुद्रो का तापमान बढ़ने लगा । साथ ही Atmosphere में मौजूद खतरनाक गैसों की वजह से धरती पर Acid Rain होने लगा जिसने , समुद्रो को Acidify करना शुरू कर दिया । जिसकी वजह से समुद्रो में रहने वाले बहुत सारे जीवो का अंत हो गया , साथ ही इसने जमीन पर मौजूद लगभग सभी पेड़ पौधों की प्रजातियों को नष्ट कर दिया ।

जिसके बाद रही सही कसर समुद्रो में कम होते Oxygen Level ने पूरी कर दी । समुद्र में Oxygen Level काम होने की वजह से विशाल समुद्री जीव धीरे धीरे मरने लगे । इस Mass Extinction के चलते उस समय धरती पर रहने वाले करीब 96 प्रतिशत जीवो और पेड़ पौधों की प्रजातियां विलुप्त हो गयी ।

End Triassic Mass Extinction
End Triassic Mass Extinction

End Triassic Mass Extinction

दोस्तों यह Mass Extinction आज से करीब 200 Million सालो पहले Triassic Period में हुआ था जिस दौरान हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 80 प्रतिशत जीवो की प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी थी ।

धरती के इतिहास के सबसे खतरनाक Mass Extinction “The Great Dying” के बाद हमारी धरती पर जीवन कुछ हद तक फलने फूलने लगा था पर तभी धरती पर एक और विशाल Mass Extinction आ गया । इस Mass Extinction की मुख्य वजह उस समय Central Atlantic Magmatic Province यानी आज के Africa महाद्वीप में आये Volcanic Activity को माना जाता है ।

End Triassic Period
End Triassic Period

इस खतरनाक Volcanic Eruption की वजह से भारी मात्रा में Lava और दूसरे Green House Gas निकले, जो की हमारे धरती पर भयानक Climate Change की वजह बने । Green House Gas और Acid Rain की वजह से महासागर Acidify होने लगे और उनके PH Level में भयानक बदलाव आया ।

जिसके कारण महासागरों में मौजूद जीवो की कई प्रजातियां मरने लगी , साथ ही जमीन में मौजूद पेड़ पौधों की कई प्रजातियों का अंत हो गया । इस भयानक आपदा की वजह से हमारे धरती पर उस समय राज करने वाली जीवो और पेड़ पौधों की करीब 80 प्रतिशत प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी ।

End Cretaceous Mass Extinction
End Cretaceous Mass Extinction

End Cretaceous Mass Extinction

दोस्तों यह Mass Extinction आज से करीब 66 Million सालो पहले Cretaceous Period में हुआ था जिस दौरान हमारे धरती पर राज करने वाले करीब 75 प्रतिशत जीवो की प्रजातियां पूरी तरह विलुप्त हो गयी थी ।

यह Mass extinction मुख्य रूप से दो कारणों की वजह से हुआ था जिसने विशालकाए Dinosaurs और दूसरे जीवो की लाखो प्रजातियों का खात्मा कर दिया । सबसे पहले आज से तकरीबन 66 Million सालो पहले करीब 15 किलोमीटर विशाल Asteroid अचानक हमारी धरती से आ टकराया । इस Asteroid के धरती से टकराने के तुरंत बाद ही सैकड़ों किलोमीटर दूर तक आग का गोला फैल गया था। जिसने अपने रास्ते में आने वाले जीवो को तुरंत ही राख में बदल दिया । इस टक्कर से समुद्र में कई मीटर ऊंची खतरनाक लहरें उठी , जिन्होंने आधी दुनिया में तबाही मचा दी थी।

End Cretaceous
End Cretaceous

इस टक्कर के बाद निकले धूल और राख धीरे धीरे आसमान में फ़ैल गए जिसके कारण हमारे धरती का वायुमंडल कई महीनो तक gas और dust से पूरी तरह ढक गया । जिसके कारण सूरज से आने वाली प्रकाश की किरणे धरती की सतह तक पहुंचना बंद हो गई । इसकी वजह से हमारी धरती का तापमान कई Degree Celsius तक गिर गया ।

अचानक आये इस महाविनाश की वजह से जीव जंतुओं और पौधों की कई प्रजातियां तुरंत ही नष्ट हो गई । कुछ महीनो बाद धीरे धीरे पृथ्वी के वायुमंडल से Gas और Dust साफ हुआ और प्रकाश की किरणें धरती तक पहुंचने लगी । लेकिन उसके बाद ग्रीनहाउस गैसेस जो की पृथ्वी के वायुमंडल में पहुंच गई थी उन्होंने पृथ्वी को अचानक बहुत गर्म करना शुरू कर दिया ।

End Cretaceous Period
End Cretaceous Period

तापमान में आए इन भयानक उतार-चढ़ाव ने उस समय धरती पर मौजूद करीब 75 प्रतिशत जीवो और पौधों की प्रजातियों को नष्ट कर दिया । वही कुछ वैज्ञानिको का मानना है इस Mass Extinction में रही सही कसर उस समय के Deccan Traps यानी आज के दक्षिण भारत में हुए विशालकाए Volcanic Eruption ने पूरी की थी ।

ये Volcanic Eruption बेहद ही खतरनाक थे जिनसे भारी मात्रा में Carbon Di Oxide और खतरनाक Green House Gas निकले जिन्होंने बचे हुए जीवो का खात्मा कर दिया । पर इसी Mass Extinction के बाद Mammals और दूसरे जीवो की प्रजातियां अस्तित्व में आई । जिन्होंने कई लाखो सालो के Evolution के बाद जाकर हम इंसानो का रूप लिया जो की अभी इस Video के देख रहे है ।

Earth
Earth

पर वर्तमान समय में हमारी धरती छटवे Mass Extinction की ओर बढ़ रही है , जंगलो व समुद्रो में किये जा रहे मानवो के घुसपैठ और Climate Change की वजह से हर साल जीवो और पौधों की कई हज़ारो प्रजातियां विलुप्त हो रही है ।

साथ ही Pollution, Climate Change, Global Warming, Asteroid Impact , Deforestation, Nuclear War और Rising Sea Temperature की वजह से आने वाले केवल 200 से 300 सालो में ही हमारे पृथ्वी पर किसी प्रकार के Mass Extinction जैसी घटना होने का खतरा पैदा हो गया है । अगर हमने जल्द ही कुछ नहीं किया तो हम भी जीवो की अन्य प्रजातियों की तरह इतिहास बन कर रह जाएंगे ।

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button