Science and AstronomySpace and Universe

क्या हम मंगल ग्रह पर पेड़ ऊगा सकते है | Can we plant tree on planet mars hindi

In this article we will discuss whether we can planet trees on the surface of planet mars or not. We will also discuss three key components required for farming on planet mars.

Share this

अमेरिकी Space Agency NASA , इंसानो को मंगल ग्रह पर भेजने की योजना पर काम कर रही है और अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2030 तक पहला इंसान लाल ग्रह पर कदम रख सकता है | पर मंगल ग्रह को Colonize करने का सबसे महत्वाकांक्षी Plan , Elon Musk के SpaceX company का है जो की 2050 से हर 26 महीनो के दौरान करीब 100000 Colonists को मंगल ग्रह तक भेजने की योजना पर काम कर रहे है |

Human Base on Mars
Human Base on Mars

क्या हम मंगल ग्रह पर पेड़ ऊगा सकते है | Can we plant tree on planet mars hindi

उनका Plan मंगल ग्रह पर एक ऐसे Self Sustainable Colony का निर्माण करना है जहा करीब 10 लाख लोग बिना पृथ्वी के सहायता के वहा रह सकेंगे | ऐसे में अगर हमें इस भारी आबादी को मंगल ग्रह पर बसाना है तो हमें इनके लिये जरुरी Food का उत्पादन मंगल ग्रह पर ही Agriculture के जरिये करना होगा | पर यहाँ एक सवाल यह है की क्या हम मंगल ग्रह के मिटटी पर खेती कर वहा फसल और दूसरे पेड़ पौधे ऊगा सकते है या नहीं |

Future Mars Human Base
Future Mars Human Base

मंगल ग्रह पर मानव बस्तिया और भविस्य | Human Colonies on Mars and Future

मंगल ग्रह को इंसानो के अगले घर के तौर पर देखा जाता है दुनिया भर की Space Agencies मंगल ग्रह तक पहुंचने की इच्छा जता चुके है | इन सभी में Elon Musk की SpaceX सबसे आगे है जो की 2030 तक इंसानो को मंगल ग्रह तक पहुचाने के अपने Mission पर काम कर रहे है | इंसानो की योजना सबसे पहले मंगल ग्रह तक पहुंचने और फिर वहा एक Self Sustainable Martian Base बनाने की है |

पर अगर इंसान सफलतापूर्वक मंगल ग्रह पर पहुंच भी जाता है तो वहा एक Self Sustainable Colony बनाने में सबसे बड़ी समस्या वहा एक Stable Food Supply बनाने की होगी | क्यूंकि पृथ्वी से मंगल ग्रह पर किसी भी Resupply मिशन को अंजाम देने में बेहद ही ज्यादा खर्च और कम से कम सात महीनो का समय लगेगा |

Self Sustainable Martian Colony
Self Sustainable Martian Colony

मंगल ग्रह पर Resources और Self Sustainable Colonies

ऐसे में वहा रहने वाले Astronauts के लिये बार बार Foods और दूसरे Resources के लिये Resupply मिशनों को अंजाम देना बेहद ही ज्यादा खर्चीला होगा जो की संभव नहीं है | ऐसे में अगर हमें मंगल ग्रह पर लम्बे समय तक रहना है और वहा एक Self Sustainable और Sufficient Mars Colony बसानी है तो हमें अपने लिये जरुरी Food , खेती के जरिये मंगल ग्रह पर ही पैदा करना होगा |

Martian Mvoie
Martian Mvoie

फिल्मो में मंगल ग्रह – Martian Movie Growing Potato Scene

मंगल ग्रह पर आधारित मशहूर Martian Film में दिखाया जाता है की एक Mission के दौरान Astronaut – Mark Watney मंगल ग्रह पर उस समय फस जाते है जब उनके दूसरे साथी Astronauts उन्हें मरा हुआ मानकर वापिस Space Station पर चले जाते है | ऐसे में Watney मंगल ग्रह पर अकेले रह जाते है जहा उनके पास केवल उनका Space Suit , उनका LAB और केवल कुछ दिनों का Food और Water ही मौजूद होता है |

Potato Farming on Mars - Martian Movie Scene
Potato Farming on Mars – Martian Movie Scene

पर यह इतना काफी नहीं होता की वह NASA द्वारा कई महीनो बाद भेजे जाने वाले Rescue Mission तक उनको जीवित रख पाए | ऐसे में Watney , अपने बेस में मौजूद Technology और Potato का उपयोग कर खुद ही अपने लिये Food और Water को Produce करने की योजना पर काम करते है |

वो अपने LAB के अंदर एक छोटा Artificial Farm बनाते है जहा वो उनके Crewmates के Human Waste को Nutrients की तरह उपयोग कर Martian Soil में Potatoes उगाते है और साथ ही अपने लिये पानी की वयवस्था भी करते है |

Growing Potato on Mars
Growing Potato on Mars

क्या मंगल ग्रह पर आलू उगाया जा सकता है | Growing Potato on Mars

पर आपको जानकर हैरानी होगी की मौजूदा Technology की मदद से मंगल ग्रह की मिटटी पर Potatos उगाना केवल एक Science Fiction ही है | हाल ही में किये गए अध्यनो से यह साफ़ है की मंगल ग्रह पर Plants को grow करना वैज्ञानिको की उम्मीद से कही ज्यादा Complicated है | ऐसे में यहाँ सबसे बड़ा सवाल यही है की क्या हम मंगल ग्रह पर फसल ऊगा कर वहा खेती कर सकते है या नहीं |

Essential Components for Farming
Essential Components for Farming

पृथ्वी पर खेती के लिए जरुरी तीन Components | Essentian Components for Farming

इस सवाल का जवाब जानने के लिए हमें सबसे पहले खेती के लिए जरुरी सभी Components के बारे में जानना होगा | किसी भी ग्रह पर Plants को grow करने के लिये तीन महत्वपूर्ण चीजों की जरुरत होती है जिसमे पहला है Nutrients से भरपूर Soil , Water और एक Feasible Environment |

ऐसे में हम बारी बारी से यह जानने की कोशिश करेंगे की क्या मंगल ग्रह पर Plants को grow करने के लिये, ये तीनो जरुरी चीजे मौजूद है या नहीं, और आखिर में हम यह जानने की कोशिश करेंगे की क्या मंगल ग्रह पर Plants को Grow करना और खेती करना संभव है या नहीं |

Soil for Farming
Soil for Farming

पहला – खेती करने के लिए मिटटी | Soil for Farming

ऐसे में सबसे पहले हम अपने पहले सवाल की ओर बढ़ते है की क्या मंगल ग्रह का Soil – Plants को Grow करने में सक्षम है या नहीं | धरती पर किसी भी प्रकार के Soil में Plants को Grow करने के लिए Nitrogen , Phosphorus और Potassium जैसे Rich Nutrients मौजूद होना जरुरी होता है |

साथ ही हमारे धरती पर मौजूद Soil , Microbes और दूसरे Organic Matter से भरपूर होता है जो की plants को grow करने और Survive करने में मदद करता है | वही दूसरी ओर मंगल ग्रह का Soil मुख्या रूप से crushed rock है जहा Plants को grow करने के लिये जरुरी Nutrients मौजूद नहीं है |

Soil
Soil

ऐसे में अगर आपको मंगल ग्रह के Soil में Plants को grow करना है तो आपको दूसरे तरीको से जरुरी Nutrients इसके Soil तक पहुचाने होंगे | वही कुछ लोग Organic Decomposed खाद के जरिये भी ये जरुरी Nutrients , Soil और Plants तक पहुंचाते है | इन तरीको से हम किसी भी फसल को अपनी तेज Growth के लिये जरुरी Nutrients मुहैया कराते है |

Mars Rover
Mars Rover

मंगल ग्रह पर मौजूद NASA के Rovers ने कई सालो तक मंगल ग्रह के Surface का अध्यन किया है जिनके जरिये वैज्ञानिको के पास मंगल ग्रह के Surface और उसके उसके Soil के बारे में काफी जानकारिया मौजूद है | अध्यनो में पता चला है की मंगल ग्रह के मिटटी में ये जरुरी Nutrients मौजूद तो है पर वो काफी कम मात्रा में मौजूद है जो की किसी Plants को Grow करने में सक्षम नहीं है |

ऐसे में Astronauts पृथ्वी से Organic या Artificial खाद अपने साथ लेजाकर मंगल ग्रह के Soil को ये जरुरी Nutrients दे सकते है ताकि Plants उसमे grow कर सके | पर मंगल ग्रह के मिटटी के साथ एक और बड़ी समस्या है इसका High PH Level जो की 9 से 10 के करीब होता है, Astronauts को इसे 7 के करीब लाने के लिए भी उपाय करने होंगे | यानी मंगल ग्रह का Soil हमारे खेती के लिए ज्यादा बड़ी समस्या पैदा नहीं करता |

Water the soil of planet
Water the soil of planet

दूसरा – खेती करने के लिए पानी | Water for Farming

ऐसे में हम अपने दूसरे सवाल की ओर बढ़ते है की क्या मंगल ग्रह पर Plants को Grow करने के लिये जरुरी Water मौजूद है या नहीं | Liquid Water सम्भवता मंगल ग्रह पर किसी प्रकार के Self Sutainable Martian Base बनाने के लिये सबसे जरुरी है | Liquid Water का उपयोग न सिर्फ Astronauts पीने के लिये करेंगे साथ इसका इस्तेमाल मंगल ग्रह पर Plants को Grow करने के लिये और साथ ही उससे Hydrogen Extract कर Rocket Propellent के तौर पर किया जाएगा |

मंगल ग्रह पर मौजूद Rovers और Orbiters द्वारा जुटाई गई जानकारियों के अनुसार मंगल ग्रह पर Water केवल Ice के रूप में इसके Poles और कुछ जगहों पर इसके Surface के नीचे मौजूद है जिसको Extract कर वैज्ञानिक उसे Liquid Water में बदल सकते है |

Mars Surface
Mars Surface

मंगल ग्रह की Gravity भी Plants के Growth में एक अहम् Factor साबित हो सकता है | मंगल ग्रह की gravity हमारे धरती की उपेक्षा करीब 38 प्रतिशत ही है ऐसे में Plants को Survive करने के लिये जरुरी Water मंगल ग्रह के Weak Gravity की वजह से इसके Soil में अलग तरह से Flow करेगा |

यानी की मंगल ग्रह पर मौजूद Soil पृथ्वी की उपेक्षा Water और दूसरे Nutrients को ज्यादा समय तक Hold कर सकता है जिसकी वजह से वैज्ञानिको के अनुसार Astronauts को मंगल ग्रह पर Plants को Grow करने के लिये धरती की उपेक्षा कम Water की जरुरत होगी | यह खोज मंगल ग्रह पर Plants को Grow करने और खेती करने के लिये जरुरी Liquid Water की मुश्किल को थोड़ा आसान करता है |

Farming on Land
Farming on Land

तीसरा – खेती करने के लिए वातावरण | Suitable Environment for Farming

ऐसे में हम अपने आखिरी सवाल की ओर बढ़ते है जो की क्या मंगल ग्रह का Environment , Plants को Grow करने में सक्षम है या नहीं | किसी भी ग्रह पर Plants को Grow करने के लिये एक Suitable Environment की जरुरत होती है जिसमे उसके Photosynthesis के लिये जरुरी Sunlight , Carbon Di Oxide और एक Average तापमान शामिल है | मंगल ग्रह पर Plants को Grow करने के लिये सबसे ज्यादा चुनौतियां यही मौजूद है |

धरती पर Plants को Water के अलावा Photosynthesis की प्रक्रिया के लिये Sunlight और CO2 की जरुरत होती है जो की उन्हें हमारे पृथ्वी के Atmosphere में आसानी से मिल जाती है | Plants – Photosynthesis प्रक्रिया के अंतर्गत अपने लिये जरुरी Energy बनाते है जिस दौरान ये हमारे Atmosphere से Carbon Di Oxide लेकर Oxygen छोड़ते है |

Red Planet Mars
Red Planet Mars

मंगल ग्रह का Atmosphere करीब 95 प्रतिशत CO2 से मिलकर बना हुआ है ऐसे में Plants के लिये यहाँ भरपूर CO2 मौजूद है | पर दूसरी ओर मंगल ग्रह हमारी धरती के Orbit की तुलना में करीब डेढ़ गुना विशाल Orbit में हमारे सूर्य का चक्कर लगाता है जिसकी वजह से मंगल ग्रह को हमारे सूर्य की तुलना में केवल आधी ही Sunlight मिल पाती है |

पर उसके साथ ही मंगल ग्रह का Atmosphere हमारे धरती की उपेक्षा करीब 100 गुना thin है जिसके चलते इसका Atmosphere – Temperature को Block नहीं कर पाता | जिसकी वजह से मंगल ग्रह के Surface का Average तापमान Minus 100 Degree Celsius तक चला जाता है |

Ancient Mars Comparison
Ancient Mars Comparison

मंगल ग्रह पर खेती संभव नहीं है

इस तापमान में किसी भी प्रकार के Plant का Survive कर पाना मुमकिन नहीं है साथ ही Thin atmosphere के कारण सूरज से आने वाली खतरनाक Ultraviolet किरणे सीधे इसके Surface तक पहुंच जाती है | जो की Plant Life के लिये बेहद ही खतरनाक होता है यानी सीधी भासा में कहे तो मंगल ग्रह के खुले Air में Plants को grow करना संभव नहीं है |

Farming in a geodesic dome on Mars by Mike Kiev
Farming in a geodesic dome on Mars by Mike Kiev

Martian Movie की तरह मंगल ग्रह पर Farm बनाकर खेती

ऐसे में अगर हमें मंगल ग्रह पर खेती करनी है तो हमें Martian Movie में दिखाए जाने वाले Watneys के Lab की ही तरह एक Controlled Environment में ही Plants को Grow करना होगा जहा Artificial Light के जरिये इन्हे Energy दी जाएगी और साथ ही इसका 20 से 30 Degree का Average तापमान Plants को Grow करने के लिये Suitable होगा |

पर इन सबके बावजूद कई वैज्ञानिको के अनुसार ये Plants हमारे धरती पर लाखो सालो के दौरान Evolve हुए है जो की हमारे धरती के Environment और Atmosphere के अंतर्गत ढल चुके है | ऐसे में काफी सम्भावना है की सभी तरह के Rich Nutrients और Favourable Environment के बावजूद मंगल ग्रह पर ये Plants ठीक तरीके से Grow न करे |

Farming on Mars
Farming on Mars

मंगल ग्रह पर खेती के अन्य तरीके

यानी मंगल ग्रह पर Plants या Crops को Grow करना बेहद ही मुश्किल है जिसके लिये बेहद ही ज्यादा Resources और Technology की जरुरत पड़ेगी | पर इसका एक Alternative Solution यह हो सकता है की हम Synthetic Biology का उपयोग कर खास Mangal ग्रह के लिये ही Plants और Crops को Develope करे | यह Mars Based Plant हमारे द्वारा Discuss किये गए सभी Challenges का एकमात्र Solution हो सकता है जो की Self Sustainable Martian Colony के हमारे सपने को Fast Forword कर सकता है |

इसके लिये हमें सबसे पहले एक Automated Facility का निर्माण करना होगा जहा हम मंगल ग्रह के Environment और Conditions की नक़ल कर सकते है | इसके बाद हमें एक ऐसे Plant का निर्माण करना होगा जिसमे मंगल ग्रह पर जीवित रहने के लिये कुछ खास खुबिया मौजूद हो |

Farming on Mars In Vessels
Farming on Mars In Vessels

जिसमे सबसे पहला है की इस Plant को Photosynthesis के लिये कम Energy की आवश्यकता होनी चाहिए ताकि यह मंगल ग्रह के कम Sunlight में भी जीवित रह सके | दूसरा की यह Plant कम पानी और बेहद ही कम तापमान में भी जीवित रहना चाहिए | और तीसरा की इसकी Photoprotection छमता अधिक होने चाहिए ताकि यह सूर्य से आने वाली खतरनाक UV Rays से अपनी रक्षा कर सके |

और चौथा यह की इसे Growth के लिए कम से कम Nutrients की आवश्यकता हो ताकि यह मंगल ग्रह के कम Nutrient Soil में बिना किसी परेशानी के आसानी से grow कर सके | साथ ही हमें धरती पर मौजूद Microbes को Modify करना होगा ताकि यह मंगल ग्रह के Soil को Degrade कर उसके Quality और Nutrients को बढ़ाने में सक्षम हो |

ऐसे में आपका क्या सोचना है की क्या भविस्य में मंगल ग्रह पर खेती संभव है या नहीं हमें नीचे comment कर जरूर बताये 

 

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button