Science and AstronomySpace News

मंगल ग्रह पर जीवन की संभावनाएं | Possibilities of Life on Mars

Does Planet Mars have life, or did Mars had life in it's Past. In this article we will discuss some of the possibilities on life on Mars.

Share this

दोस्तों हमारे सौरमंडल में जीवन की सबसे ज्यादा सम्भावनाये अगर कही मौजूद है तो वह है हमारा पडोसी मंगल ग्रह | सालो तक किये गए अध्यनो से हमें पता चला है की यह लाल ,छोटा और काफी ठंडा ग्रह अपने शुरुआती दिनों में काफी हद तक हमारे पृथ्वी ग्रह की तरह था | मंगल ग्रह पर भेजे गए इंसानी मिशनों ने हमें बताया की आज से कई billion सालो पहले इस ग्रह पर liquid water की नदिया और कई विशाल झील मौजूद थे | ऐसे में सबसे बड़ा सवाल यह है की क्या इस ग्रह पर कभी जीवन मौजूद था या नहीं |

Ancient Mars Comparison
Ancient Mars Comparison

मंगल ग्रह पर जीवन की सम्भावनाये

कई सालो तक किये गए वैज्ञानिक अध्यनो से हमें मंगल ग्रह पर किसी प्रकार के जीवन के होने के कई संकेतो और सम्भावनाओ का पता चला है |

कुछ वैज्ञानिको का मानना है की मंगल ग्रह पर अभी भी life इसके surface के नीचे मौजूद हो सकता है | वही कुछ का मानना है की मंगल ग्रह पर कभी जीवन मौजूद ही नहीं था और वहा जीवन हम इंसानो द्वारा भेजे गए मिशनों के द्वारा पंहुचा | मंगल ग्रह पर जीवन होने की ऐसी ही कई और सम्भावनाये मौजूद है जो की काफी रोचक और अद्भुत है | ऐसे में चलिए हमारे साथ मंगल ग्रह के एक रोमांचक सफर में जहा हम जानेंगे मंगल ग्रह पर जीवन मौजूद होने की पांच सम्भावनाओ के बारे में |

दोस्तों सबसे पहले आपको यह जानना जरुरी है की जब हम मंगल ग्रह पर किसी प्रकार के life की बात करते है तब हम किसी प्रकार के जीव या complex life की नहीं बल्कि microbes और single celled life की बात करते है |

भले ही ये microorganism धरती पर मौजूद life के मुकाबले कुछ नहीं है पर अगर हम धरती से परे किसी और planet पर single celled life की भी खोज करले तो यह एक बेहद ही क्रन्तिकारी खोज मानी जाएगी | जिसका मतलब यह होगा की हम पृथ्वी वासी इतने भी ख़ास नहीं है और इस विशाल ब्रम्हांड में जीवन एक आम बात है जो की सही परिस्तिथ्यो में ब्रम्हांड के किसी भी कोने में पनप सकता है |

Red Planet Mars
Red Planet Mars

मंगल ग्रह पर मिले जीवन के सबूत

अगर हम मंगल ग्रह पर जीवन के सबूतों की बात करें तो

  1. पहला सबूत 1976 में मार्स पर भेजे गए Viking landers की तरफ से मिला था। Viking landers की मदद से मंगल ग्रह पर तीन अलग अलग biological experiments किये गए | जिसमे से 2 results negative आये वही एक result positive आया | यह पहली बार था जब मंगल ग्रह के surface पर इस तरह के किसी experiment को अंजाम दिया गया था |
  2. दूसरा सबूत, पृथ्वी ग्रह पर दूर आसमान से Martian meteorite – Allan Hills 84001 के रूप में आया था | यह meteorite 27 December 1984 में वैज्ञानिको को Antarctica से मिला था | जब इस Meteroit का करीबी से अध्यन किया गया तब वैज्ञानिको को पता चला की इस meteroit का निर्माण मंगल ग्रह पर आज से करीब 4 बिलियन साल पहले हुआ था और यह करीब 13 हजार साल पहले पृथ्वी पर crash हुआ था। वैज्ञानिको को इस meteorite में Organic Life Fossils के कुछ अवशेष मिले जिसे मंगल ग्रह पर जीवन की खोज में एक बड़ा सबूत माना गया |
Curiosity Rover on Mars Surface
Curiosity Rover on Mars Surface

3. तीसरा सबूत, मार्स पर वर्तमान समय में मौजूद Nasa के Curiosity Rover से मिला था। मार्स पर सर्दी का मौसम खत्म होने के दौरान Curiosity ने कुछ ख़ास Underground Locations से Methane emission का पता लगाया था। Normally, inorganic और geothermal process की वजह से Methane Emission होता है लेकिन biological process की वजह से भी मंगल ग्रह पर यह Methane Emission हो सकता है | ऐसे में मंगल ग्रह पर जीवन की सम्भावनाये तलाश रहे वैज्ञानिक इसे Organic Life से जोड़ कर देख रहे है |

ऐसे में अगर हम मंगल ग्रह पर किये गए अध्यनो और वहा मिले जीवन के संकेतो को आपस में जोड़ दे तो हमें मंगल ग्रह पर किसी प्रकार के जीवन की होनी की कुल पांच सम्भावनाओ का पता चलता है जो की काफी रोचक है | जिनके बारे में हम जानेंगे आगे के video में |

Mars Surface
Mars Surface

मंगल ग्रह पर जीवन कभी था ही नहीं

इस सम्भावना के अनुसार , Mars और Earth का Past भले ही एक जैसा था पर इसके बावजूद मंगल ग्रह पर कभी वैसी परिस्थितिया नहीं बन पाई जिन परिस्थितियो में हमारे पृथ्वी ग्रह पर जीवन की शुरुआत हुई थी।

शुरुआत में मंगल ग्रह पर जितने भी geological और chemical process हुए ,वो सभी inorganically ही हुए थे और किसी भी Process का संबंध Organic Life से नहीं था।

Mars red Surface
Mars red Surface

और फिर आज से लगभग 3 बिलियन साल पहले mars का atmosphere खत्म हो गया जिसकी वजह से इस ग्रह पर Liquid Form में मौजूद पानी सुख गया और मंगल ग्रह आज के सामान सूखा और निर्जन हो गया |

अगर इस नजरिए से देखें तो, मंगल ग्रह पर Organic Life से Related जितने भी Positive Results मिले है उन सभी का संबंध inorganic और geothermal process से ही था। ज्यादातर वैज्ञानिक मंगल ग्रह पर किसी प्रकार के जीवन के नहीं होने की सम्भावनाये जताते है | और जब तक मंगल ग्रह पर prehistoric life या present life के कोई ठोस सबूत नहीं मिल पाते तब तक इसे ही एक default hypothesis माना जाएगा |

Mars Transformation
Mars Transformation

मंगल ग्रह पर अतीत में जीवन था लेकिन फिर जीवन विलुप्त हो गया

इस सम्भावना के अनुसार, आज से लगभग 3.5 बिलियन साल पहले मंगल और पृथ्वी ग्रह पर परिस्तिथया लगभग एक समान ही थी | दोनों ही ग्रह liquid water से भरपूर थे जहा एक stable atmosphere और ecosystem मौजूद था |

इन परिस्तिथ्यो के चलते हमारे पृथ्वी ग्रह पर केवल कुछ सैकड़ो million सालो में जीवन की शुरुआत हो गयी थी | ऐसे में वैज्ञानिको का मानना है की इस दौरान मंगल ग्रह पर भी किसी प्रकार का जीवन जरूर पनपा होगा |

Ancient Mars Lake
Ancient Mars Lake

पर मंगल ग्रह पर जीवन की शुरुआत होने के कुछ Million सालो बाद ही इसका Atmosphere खत्म हो गया, जिसकी वजह से सूर्य से आने वाली खतरनाक Ultraviolet Rays अब सीधे इसके surface तक पहुंच रही थी | Atmosphere के खत्म होने के साथ ही यहा मौजूद Liquid water के oceans सूख गए और आखिरकार मंगल ग्रह पर जीवन का अंत हो गया |

ऐसे में अगर मंगल ग्रह पर कभी जीवन मौजूद था तो उसके कुछ ना कुछ अवशेस आज भी जीवाश्म के रूप में Mars के सतह के नीचे जरूर मौजूद होंगे। यदि हम Mars Surface में Drilling कर इसका करीबी से अध्यन कर सके तो हमें मंगल ग्रह पर जीवास्म के रूप में prehistoric life के सबूत मिल सकते।

Life Under Martian Surface
Life Under Martian Surface

अतीत में मंगल ग्रह पर जीवन था और वो आज भी निष्क्रिय रूप में इसके सतह के नीचे मौजूद है

इस सम्भावना के अनुसार, मंगल ग्रह पर जीवन अभी भी इसके surface के नीचे मौजूद हो सकता है |

Curiosity Rover ने जबसे मंगल ग्रह पर मीथेन उत्सर्जन का पता लगाया है उसके बाद से ही वैज्ञानिको द्वारा ऐसी सम्भावनाये जताई जा रही है कि Mars पर आज भी किसी प्रकार का जीवन मौजूद हो सकता है। इस Hypothesis पर विश्वास करने वालों का कहना है |

कि जब Mars का Atmosphere खत्म हुआ तब उस समय कुछ सूक्ष्मजीव मंगल ग्रह के surface के नीचे चले गए जहा परिस्तिथया उनके लिए अनुकूल थी |

Drill on Mars Surface
Drill on Mars Surface

यहाँ न सिर्फ वो सूर्य के ultraviolet rays से बच गए साथ ही यहाँ उन्हें एक stable temperature और occasionally बहने वाला liquid water भी मिल गया |

ऐसे में ये microbes फिरसे Active हो गए और उन्होंने martian surface के नीचे biological function की शुरुआत कर दी |अगर इस Hypothesis में कुछ सच्चाई है तो मंगल ग्रह पर जीवन आज भी इसके surface के नीचे मौजूद हो सकता है जो की Mars में मौजूद हमारे Martian Rovers से केवल कुछ feet नीचे मौजूद है |

नासा ने इसी साल जुलाई में Perseverance rover को लॉन्च किया है जो की मार्स पर पहुंचने के बाद उसके surface के samples को इकठ्ठा कर उसका करीबी से अध्यन करेगा |

Earth Seen From Mars Orbit
Earth Seen From Mars Orbit

मंगल ग्रह पर जीवन हमारे पृथ्वी ग्रह से गया है

इस सम्भावना के अनुसार, आज से लगभग 65 मिलियन साल पहले कई किलोमीटर विशालकाय Asteroid हमारे पृथ्वी ग्रह से टकराया था जिसे हम Cretaceous extinction के नाम से जानते है। यह टक्कर इतनी भयानक थी की पृथ्वी का पूरा वातावरण कई सालो तक धूल और मलबे से ढक गया था जो की विशालकाय Dinosaurs के विलुप्ति का कारण बना।

इस जोरदार टक्कर की वजह से पृथ्वी के surface से कई छोटे छोटे टुकड़े Space तक पहुंच गए जिसमे जीवन से भरपूर organic molecules और कुछ organisms भी मौजूद थे |

Ancient Mars from Space
Ancient Mars from Space

ऐसी संभावना है कि, स्पेस में गए ये टुकड़े कई दूसरे ग्रहों तक पहुंच गए होंगे और इन्हीं में से कुछ टुकड़े मंगल ग्रह पर भी गए होंगे | ऐसे में काफी सम्भावना है की Mars पर गए पृथ्वी के टुकड़ों के साथ जीवन की लिए जरुरी organic molecules और कुछ microorganism भी गए होंगे।

यदि ये सूक्ष्मजीव जीवित मंगल ग्रह तक पहुंच गए होंगे तो फिर सही परिस्तिथ्यो में ये जीव मंगल ग्रह पर जीवित रहना भी सिख गए होंगे | पृथ्वी से गए ये जीव मंगल ग्रह पर Survive कर सके या नहीं, इस बात का पता तभी चलेगा जब हम Martian Surface और subsurface का और करीबी से अध्यन करेंगे |

Mars Perseverance Rover
Mars Perseverance Roverriosity rover

मंगल ग्रह पर भेजे गए Space Program के साथ ही जीवन Mars पर पंहुचा

इस सम्भावना के अनुसार, भले ही मंगल ग्रह पिछले कई Billion सालो से वीरान और बंजर रहा हो लेकिन जब Space युग की शुरुआत हुई और हमने Mars पर अपने landers और rovers भेजना शुरू किया | तब इन्हीं spaceships के साथ Mars पर हमारे पृथ्वी ग्रह से जीवन भी पहुंच गया होगा |

दोस्तों मै आपको बता दू की किसी भी दूसरे ग्रह या उनके चन्द्रमाओ पर भेजे गए | Space missions को पहले पूरी तरह decontaminate किया जाता है ताकि spaceship के body में किसी भी प्रकार के microorganism मौजूद न हो | ऐसा इसलिए किया जाता है ताकि वहा पहले से मौजूद किसी प्रकार के जीवन को नुक्सान न हो और उसे संरक्षित किया जा सके |

पर ये पूरी तरह 100 percent effective नहीं होते, ऐसे में काफी सम्भावना है की इंसानो द्वारा मंगल ग्रह पर भेजे गए मिशनों के जरिये पृथ्वी पर मौजूद कुछ microorganism मंगल ग्रह तक पहुंच गए होंगे |

Mars Rover and Helicopter
Mars Rover and Helicopter

हो सकता है की यह मंगल ग्रह पर किसी प्रकार के cellular life की शुरुआत हो या ऐसे भी सम्भावना है की उसने मंग्रल ग्रह पर पहले से मौजूद microbial life को ख़त्म कर वहा अपना स्थान बना लिया हो |

आने वाले भविस्य में हम Next generation rovers और landers की मदद से इस सम्भावना का और करीबी से अध्यन कर सकते है |मंगल ग्रह पर जीवन की इन सभी संभावनाओं में कितनी सच्चाई है, इसका जवाब फिलहाल किसी के पास नहीं है। पर आने वाले समय में मंगल ग्रह पर भेजे जा रहे मिशन इन इनके जवाबो का पता लगा सकते है | ऐसे में यह जानना काफी दिलचस्प होगा की क्या मंगल ग्रह पर कभी जीवन मौजूद था या नहीं |

और अगर मंगल ग्रह पर किसी प्रकार का जीवन मौजूद है तो क्या पृथ्वी और मंगल ग्रह पर मौजूद जीवन में कोई समानताये है या नहीं | Mars sample return mission के अंतर्गत ESA और NASA मंगल ग्रह के मिटटी के samples को धरती पर लाकर उसका अध्यन करने की योजना पर काम कर रहे है जिनसे काफी दिलचस्प और चौकाने वाले खुलासे हो सकते है |

ऐसे में आपको क्या लगता है, इन सभी Possibilities में से कौन सी possibility सच साबित हो सकती है | अपना जवाब हमें नीचे comment कर जरूर बताएं |

 

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button