Space and UniverseSpace News

आप भी देख सकेंगे इस तारे की मृत्यु (Betelgeuse Star Death Hindi)

Betelgeuse is a mature and young star, and very soon it will explode in a supernova.

Share this

दोस्तों जब हम रात में हमारे आसमान की ओर नज़र घुमाते है तो हमारा आसमान अनगिनत तारो से जगमग नज़र आता है | खुली आँखों से देखने पर हमारे आसमान में दिखाई देने वाले ये सभी तारे हमसे ज्यादा से ज्यादा 4000 Light Years की दुरी पर मौजूद है | इंसानी आखो से देखने पर हमारे आसमान में मौजूद ये तारे हमेशा एक सामान ही नज़र आते है और हमारे लाखो सालो के मानव इतिहास के दौरान केवल कुछ तारे ही अपने जगह से थोड़े भी हिले होंगे | पर हम इंसानो ने जरूर कुछ तारो को उनकी जगह से हिलते हुए ,और कुछ तारो को Supernova के जरिये मरते हुए देखा है |

Early human watching supernova
Early human watching supernova

उदाहरण के लिए आखरी बार हम इंसानो ने सन 1604 में अपनी नगन आँखो से किसी तारे की मृत्यु यानी Supernova को देखा था जो की कई सालो तक किसी तारे की तरह हमारे आसमान में जगमगाता रहा | हाल ही में वैज्ञानिको ने हमारे आसमान में दिखाई देने वाले सबसे चमकीले तारो में से एक Betelgeuse Star के Light में हो रहे बेहद ही तेज उतार चढाव को Notice किया है | जिसके बाद वैज्ञानिको ने अनुमान लगाया है की यह तारा अपने pre Supernova के Stage में है और कभी भी इस तारे की मृत्यु हो सकती है |

सबसे खास बात यह है की जब इस तारे की मौत Supernova के जरिये होगी तब हम इंसान इसे अपनी खुली आँखों से बिना किसी Telescope के मदद से भी देख सकेंगे | यह Supernova कुछ समय के लिए हमारे आसमान में दिखाई देने वाले चाँद और दूसरे तारो से भी ज्यादा चमकीला नज़र आएगा | पर आखिर यह तारा क्या है और कैसे आप भी इस तारे की मृत्यु को अपनी आँखों से देख सकेंगे यह सब जानेंगे हम आज के इस लेख में |

Betelgeuse Star
Betelgeuse Star

क्या है Betelgeuse Star | What is Betelgeuse Star

Betelgeuse एक Red Supergaint Star है जो की हमसे करीब 642 Light Years की दुरी पर मौजूद है | यह तारा हमारे आसमान में दिखाई देने वाले दस सबसे चमकीले और विशाल तारो में से एक है | यह तारा इतना विशाल है की अगर हम इसे हमारे Solar System के Center में सूर्य की जगह रख दे तो इसका Outer Surface – Jupiter ग्रह को Touch करेगा |

पर यह एक काफी Young Star है जिसकी उम्र केवल 85 लाख साल है | इस तारे के बारे में सबसे अजीब बात यह है की यह एक Pulsating और variable Star है जिसका मतलब यह है की इस तारे की रौशनी और इसका आकार समय के साथ बेहद ही तेज गति से change होता जा रहा है |

Betelgeuse Star System
Betelgeuse Star System

वर्तमान समय में इस तारे की रौशनी में काफी कमी आई है और यह पहली बार है जब यह तारा हमारे आसमान में मौजूद दस सबसे चमकीले तारो की list से बाहर जा चूका है | पर यह पहली बार नहीं है जब इस तारे की रौशनी में इतना उतार चढ़ाव आया है , पिछले कुछ सैकड़ो सालो में कई बार इस तारे की रौशनी में कमी आ चुकी है | और पिछली बार जब इस तारे की रौशनी में कमी आई थी तब इसकी रौशनी वर्तमान समय में इसकी रौशनी से भी काफी कम थी |

पर इस बार इस तारे की रौशनी में काफी तेज गति से उतार चढाव हो रहा है जो की पहली बार देखा गया है | यह तारा काफी तेज गति से अपने Mass और अपने Outer Layer को खोता जा रहा है | जिसकी वजह से इसका Brightness कम हो रहा है और यह लाल होता जा रहा है | जिसके बाद वैज्ञानिको ने अनुमान लगाया है की शायद यह तारा अपने Pre Supernova Phase में दाखिल हो चूका है |

Betelgeuse Star Supernova
Betelgeuse Star Supernova

कैसे होगी Betelgeuse तारे की मृत्यु | How Betelgeuse Star will Explode

यानी इस तारे ने अपने Core में मौजूद सारे Hydrogen को helium में Fuse कर लिया है | और इसने अब अपने अंदर मौजूद Helium को Carbon में Fuse करना शुरू कर दिया है | इस प्रक्रिया में करीब 1 लाख सालो का समय लग जाता है | जिसके बाद वह अपने अंदर मौजूद Carbon को heavy Elements में fuse करना शुरू करेगा जिसमे और करीब 100 सालो का समय लग जाएगा | शायद इसी वजह से इसका Core पहले की तुलना में काफी छोटा हो गया है , और यह कम ऊर्जा उत्पन्न कर रहा है | वैज्ञानिको का अनुमान है की इस तारे में Supernova आज से लेकर 100,000 सालो के बीच कभी भी हो सकती है |

अगर इस तारे की मृत्यु हो जाती है तो इसका Supernova काफी विशाल और चमकीला होगा जिसे हम अपनी खुली आँखों से बिना किसी Telescope की मदद से कई दिनों तक देख सकेंगे | यह Supernova Explosion इतना चमकीला होगा की यह कुछ दिनों तक हमारे आसमान में मौजूद तारो , ग्रहो और हमारे चाँद से भी ज्यादा चमकीला नज़र आएगा | और आप Daylight के दौरान भी इस Supernova के बाद निकले Light को कई सालो तक हमारे आसमान में देख सकेंगे |

Nebula in Earth Sky
Nebula in Earth Sky

इंसानी आँखों से देखे के गए Supernova | Supernova seen from naked eye

पर यह पहली बार नहीं होगा जब हम इंसान किसी तारे की मृत्यु यानी Supernova को देखेंगे | आखरी बार हम इंसानो ने सन 1604 में अपनी नगन आँखो से एक Supernova को देखा था | सन 1604 में October के महीने में एक दिन अचानक हमारे आसमान में एक चमकीली चीज नज़र आई | यह object हमारे आसमान में नज़र आने वाले सभी तारो और दूसरे ग्रहो से भी चमकीला नज़र आ रहा था |

पर कुछ दिनों बाद यह Object अचानक ही गायब हो गया , और लोगो को समझ नहीं आया की आखिर यह चीज क्या थी और यह अचानक ही कैसे गायब हो गयी | 1940 में जब वैज्ञानिको ने इस Event का करीबी से अध्यन किया और Supernova के बाद बचे उसके अवशेष को खोजा | तब उन्हें पता चला की असल में हम इंसानो ने 1604 में एक विशाल Supernova को देखा था जिसे Kepler Supernova के नाम से जाना जाता है |

Early human Watching Supernova
Early human Watching Supernova

इसके अलावा हम इंसानो ने सन 1572 में , सन 1054 में और सन 1006 में इसी तरह के Supernova को Notice और Record किया था | इन Supernova Explosion को खुली आँखों से कई दिनों तक हमारे आसमान में देखा गया था | और बाद में वैज्ञानिको ने इन Supernova Explosion के बाद निकले Remenant यानी अवशेषो की खोज कर इन्हे Confirm किया की ये असल में Supernova थे | हालाँकि इससे भी पहले इंसानो ने खुली आँखों से कई और Supernova को देखा था ,पर वैज्ञानिको ने इनके अवशेषो की खोज अभी तक नहीं की है जिसकी वजह से इन्हे अभी तक Official तौर पर Confirm नहीं किया गया है |

यह तारा हमसे करीब 642 Light Years की दुरी पर मौजूद है जिसकी वजह से इसकी रौशनी को हम तक पहुंचने में करीब 600 सालो से ज्यादा का समय लग जाता है | ऐसे में हो सकता है की Supernova के जरिये इस तारे की मृत्यु आज से 600 साल पहले 14वी शताब्दी में ही हो चुकी है ,और इसकी रौशनी अभी तक हमारे पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाई है |

Bright Supernova On the Sky
Bright Supernova On the Sky

आप भी खुली आँखों से देख सकेंगे इस तारे की मृत्यु | You can also see betelgeuse supernova from naked eye

यानी काफी सम्भावना है की इस Video को देख रहे आप मेसे कई लोग इस तारे की मृत्यु को अपनी आँखों से देख सकेंगे | पर आपको इतना ज्यादा खुश होने की भी जरुरत भी नहीं है क्यूंकि कुछ वैज्ञानिको का मानना है की किसी तारे की रौशनी में हो रही कमी का यह मतलब नहीं है की उसकी मृत्यु होने वाली है | कई बार विशालकाए Red Supergaint Stars की रौशनी में ऐसे उताड़ चढ़ाव होते रहते है और यह एक काफी समान्य बात है | कई बार Supergaint Stars के Density में instability के कारण उनकी Energy कम और ज्यादा होती रहती है | जिसकी वजह से इनके Brightness में और कभी कभी तो उनके आकर में भी उतार चढाव होता रहता है |

कई बार तारो के Magnetic field में होने वाले Change के चलते उनके Brightness में कमी आ सकती है | पर आपको ज्यादा निराश होने की भी जरुरत नहीं है क्यूंकि यह विशाल ब्रम्हांड हमें समय समय पर अचंभित और आश्चर्यचकित करता रहता है और क्या पता वैज्ञानिको के सभी Calculations को गलत साबित करते हुए इस तारे की मृत्यु काफी पहले ही हो चुकी है | और इसकी रौशनी कुछ सालो में ही हमारे पृथ्वी तक पहुंचने वाली हो | ऐसे में आप कुछ सालो में ही इस तारे के अंत यानी Supernova को अपनी आँखों से बिना किसी Telescope के देख सकेंगे | यह पल हमारे लिए और पूरी मानव सभ्यता के लिए काफी ऐतिहासिक पल होगा |

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button