दोस्तों सदियों से कई लोग हमारे पृथ्वी ग्रह पर Alien Ships और Aliens को देखने का दावा करते आ रहा है पर जब इन दावों को खंगाला जाता है तो इनमे से कई Cases सिर्फ इंसानी illusions होते है तो वही कुछ Cases ने आज भी इंसानो को सोच में डाला हुआ है | और जब से हम इंसानो ने हमारे सौरमंडल के अन्य ग्रहो और खासकर मंगल ग्रह का करीबी से अध्यन करना सुरु किया है तब से हमें मंगल ग्रह के Surface पर कुछ न कुछ अजीबो गरीब चीजे देखने को मिलती रही है | कभी वैज्ञानिको को मंगल ग्रह पर किसी पुरानी सभ्यता के अवसेस देखने को मिलते है, तो कभी इंसानो या दूसरे जीवो के चेहरे, तो कभी उसके Surface पर रेंगते विचित्र जीव |
तो दोस्तों चलिए हमारे साथ मंगल ग्रह के एक रोमांचक सफर पर जहा हम मंगल ग्रह के Surface पर देखे गए अजीबो गरीब और विचित्र चीजों के बारे में जानेंगे | साथ ही हम यह भी जानने की कोशिश करेंगे की क्या मंगल ग्रह पर पहले किसी Alien सभ्यता का राज था या नहीं |
1. Martian Face
अमेरिकी Space Agency के Viking-1 Orbiter ने 1976 के दौरान अपने Sister Ship – Viking-2 के सही Landing Site चुनने के लिए मंगल ग्रह के Surface की कई तस्वीरी ली और इन्हे धरती पर मौजूद NASA के Engineers तक भेजी | इसी अध्यन के दौरान Viking Mission ने मंगल ग्रह के Cydonia region में मौजूद एक Rock Formation की भी तस्वीर ली जिसमे उन्हें एक Human Face जैसी आकृति नज़र आयी | आप इस तस्वीर में किसी इंसानी Face की तरह ही आँखे और मुँह साफ़ साफ़ देख सकते है | NASA ने कुछ दिनों बाद ही लोंगो के सामने यह तस्वीर साझा की और लिखा की मंगल ग्रह के Surface पर मौजूद यह Huge Rock Formation किसी इंसानी सिर के समान दिखाई देता है |
भले ही NASA ने तस्वीर के सामने आने के तुरंत बाद ही इसे मंगल ग्रह के Surface पर मौजूद एक Natural Rock Structure करार कर दिया | पर दुनियभर में मौजूद कई लोगो का मानना था की यह Face असल में मंगल ग्रह पर कभी राज करने वाले Alien Civilization के अवसेस हो सकते है | और यह जगह जहाँ यह चेहरा नज़र आया है वो उस Alien Civilization का Extraterrestrial City हो सकता है जहा कभी यह Civilization रहती थी | दुनिया के सामने आने के बाद यह तस्वीर कई सालो तक सुर्खिया बटोरती रही और जिसे लोग मंगल ग्रह पर Ancient Life के सबूत के तौर पर पेस करते रहे |
जिसके बाद NASA के Mars Global Surveyor , Mars Reconnaissance Orbiter और European Space Agency के Mars Express Orbiter ने मंगल ग्रह के Orbit से इस Structure की कई High Resolution तस्वीरें ली | जिसमे यह साफ़ हो गया की यह केवल एक Optical illusion था, जो की एक ख़ास Angle से आने वाले Light और Shadow की वजह से किसी इंसानी Face के समान नज़र आता है |
2. Maybe a beetle
William Romoser एक अमेरिकी entomologist है जो की Insects और दूसरे Arthopods में Virus का अध्यन करते है | William Romoser – 2019 में उस समय सुर्खियों में आ गए जब उन्होंने मंगल ग्रह के Surface पर Beetles , insects और Repltiles को देखने का दावा किया था |
William Romoser ने सालो तक मंगल ग्रह पर मौजूद Mars Rovers द्वारा खींचे गए Martian Surface और Rocks के Photographs का करीबी से अध्यन किया | इस अध्यन के दौरान उन्हें मंगल ग्रह के Surface और Rocks में कुछ ऐसी आकृतिया नज़र आयी जो की हमारे धरती पर पाए जाने वाले Insects और Reptiles से बिलकुल मिलती जुलती है | साथ ही उन्हें मंगल ग्रह पर कुछ ऐसी आकृत्या भी नज़र आयी जो की दूसरे Complex जीवो के Fossils की तरह नज़र आते थे | अध्यन में William ने कई Photographs का अध्यन किया जिसमे उन्हें कुछ में Beetles तो कुछ में उड़ने वाले दूसरे Insects नज़र आये |
ऐसे में उनका दावा था की मंगल ग्रह पर पहले भी जीवन था व वहा आज भी जीवन मौजूद है और इस बात को साबित करने के लिए उनके पास इन Photographs के रूप में पुख्ता सबूत भी मौजूद है | पर दुनियाभर के ज्यादातर वैज्ञानिको ने William के इस दावे को सिरे से नकार दिया, उनके अनुसार ये दावे Pareidolia का नतीजा है जिसके अंतर्गत हम इंसान किसी भी चीज में Pattern ढूंढने की कोशिश करते है | जैसे की कभी बादलो में हमें कोई जानवर नज़र आ जाता है तो कभी किसी पत्थर पर कोई चेहरा | ठीक उसी तरह William को मंगल ग्रह के Surface के Low Resolution तस्वीरो में इस तरह के Pattern नज़र आये है जिनका हक़ीक़त से कोई लेना देना नहीं है | और अगर हमें मंगल ग्रह पर जीवन के असाधारण दावे करने है तो हमें वैसे ही बड़े Evidence की जरुरत पड़ेगी |
3. Gandhi Face
2009 में Google ने Google Mars लांच किया जो की मंगल ग्रह के Surface का एक Digital Map है | इस Map को लाल ग्रह के कई हज़ारो Satellite Images से मिलाकर बनाया गया है जिसकी मदद से आप मंगल ग्रह के Surface के किसी भी हिस्से की तस्वीरें देख सकते है | इसके Launch के बाद से ही Users को मंगल ग्रह के Surface में कई तरह के रोचक आकृतिया और अजीबो गरीब चीजे दिखना सुरु हो गयी |
2011 में Matteo Lanneo नाम के एक Italian Man को भी मंगल ग्रह के Surface में एक ऐसी ही विचित्र आकृति नज़र आयी जो की हमारे राष्ट्रपिता Mahatma Gandhi से काफी मिलती जुलती थी | आप इस तस्वीर में मंगल ग्रह के Surface में खींची गयी Mahatma Gandhi की तस्वीर को देख सकते है जिसमे उनका चेहरा साफ़ साफ़ नज़र आ रहा है | मंगल ग्रह पर मिले इस तस्वीर ने दुनिया भर में काफी सुर्खिया बटोरी, पर क्या सच में मंगल ग्रह पर Mahatma Gandhi की तस्वीर मौजूद है या यह कोई illusion है |
जब इसका अध्यन किया गया तब सामने आया की यह दरअसल मंगल ग्रह के Surface में मौजूद एक गड्ढा है जिसकी Low Resolution तस्वीर Europen Space Agency के Mars Express Orbiter द्वारा खींची गयी थी | Low Resolution Image होने के कारण यह गड्ढा बिलकुल Mahatma Gandhi की तरह दिखाई दे रहा था | पर जब इसी Same जगह की एक High Resolution तस्वीर NASA के Mars Reconnaisance Orbiter द्वारा खीची गयी | तब उसमे यह गड्ढा साफ़ नज़र आता है जो की Mahatma Gandhi की तस्वीर से बिलकुल भी मिलता जुलता नहीं था | ऐसे में यह साफ़ हो गया की यह एक Optical illusion था जो की Google Mars पर मौजूद Low Resolution Image की वजह से हुआ था |
4. Alien Base on Mars
2011 में एक YouTube Video बेहद ही वायरल हुआ था जिसमे एक Self Described “armchair astronaut” ने मंगल ग्रह के Surface पर एक Alien Base ढूंढने का दावा किया था जिसे Bio Station Alpha नाम दिया गया |
यह असल में मंगल ग्रह के Surface पर देखा गया एक Mysterious Linear Structure था जिसका अनुमानित आकार 700 फ़ीट लम्बा और करीब 150 फ़ीट चौड़ा था | इस Mysterious Structure की खोज उस समय हुई जब यह व्यक्ति Google Mars जो की मंगल ग्रह का एक Online Map है उसके जरिये मंगल ग्रह के Surface का अध्यन कर रहा था | अध्यन के दौरान उसे मंगल ग्रह के Surface में एक विचित्र Linear Structure नज़र आया जिसे उसने एक Secret Mars Base करार दिया | साथ ही उसका कहना था की मंगल ग्रह पर Alien जीवन मौजूद है और दुनिया भर की Space Agencies इसे हमसे छुपा रही है |
पर जब वैज्ञानिको ने इस दावे का अध्यन करना सुरु किया तब उन्हें पता चला की असल में यह मंगल ग्रह के Surface पर मौजूद कोई Space Station या Structure नहीं बल्कि Cosmic rays की वजह से Space Images में होने वाला एक Common Error है | Cosmic Rays दरअसल हमारे सूरज से निकलने वाले Energy Particles होते है और जब ये Particles – Space में मौजूद Orbiter के Cameras से गुजरते है तब वो इस तरह के Effect पैदा करते है | और जब इन Raw Image files को Google Mars या दूसरी जगह में उपयोग करने के लिए दूसरे Formats में Convert किया जाता है तो इस तरह के Linear Structures का निर्माण हो जाता है |
और वैज्ञानिको का मानना है की इस Case में भी यही हुआ था, जब NASA का Mars Express spacecraft मंगल ग्रह के Orbit से उसके Surface की यह तस्वीर ले रहा था तो Cosmic Rays की वजह से यह Effect पैदा हुआ जिसे “armchair astronaut” ने एक Martian Base समझ लिया |
5. Female statue on Mars
Spirit और Opportunity Rover संभवतः मंगल ग्रह का सबसे लम्बे समय तक अध्यन करने वाले Mission है जिन्होंने मंगल ग्रह के Surface , Weather और वहा जीवन की सम्भावनाओ का कई सालो तक गहन अध्यन किया | इसी दौरान 2007 में Spirit Rover ने मंगल ग्रह के Gusev Crater में मौजूद Home Plate नामक जगह की Panoramic तस्वीर ली | इस तस्वीर में आप मंगल ग्रह के Surface में Little Rock Formation को साफ़ साफ़ देख सकते है पर इस तस्वीर में एक ख़ास आकृति सबसे अलग उभर के आती है जो की किसी इंसान या Bigfoot की तरह नज़र आती है |
तस्वीर के सामने आने के तुरंत बाद दुनियाभर के लोगो ने अलग अलग प्रतिक्रियाएं दी, कुछ लोगो का मानना था की यह Rock Formation दरअसल एक Female Figure है जिसका निर्माण Aliens द्वारा किया गया है | वही कुछ का मानना था की यह कोई Rock Formation या Statue नहीं बल्कि ज़िंदा Aliens हो सकते है जो की छुपकर मंगल ग्रह पर मौजूद है | हालाँकि इस Theory को सही साबित कर पाने के लिए उनके पास इस तस्वीर के अलावा कोई ख़ास सबूत मौजूद नहीं था | ऐसे में वैज्ञानिको ने इसे दुसरो की तरह ही एक Mars illusion करार दिया |
6. Weird Green Rock
दोस्तों हम सभी जानते है की मंगल ग्रह एक Red Planet है जिसका Surface उसके Soil में मौजूद Iron Minerals के Oxidize और Rust हो जाने की वजह से लाल नज़र आता है | पर हाल ही में Perseverance Rover ने इस लाल ग्रह पर एक Green Rock की खोज की जो की काफी विचित्र था |
Perseverance Rover ने 18 फरवरी को मंगल ग्रह पर सफलतापूर्वक Land किया था जिसके साथ ही यह लाल ग्रह पर सफलतापूर्वक Land करने वाला पांचवा Rover Mission बन गया | मंगल ग्रह पर Land करने के कुछ दिनों के बाद ही Rover ने अपने Landing Site यानी Jezero Crater के पास मौजूद Martian Surface का अध्यन करना सुरु किया | इसी शुरुआती अध्यन के दौरान Perseverance Rover को मंगल ग्रह के Surface पर करीब 15 Centimeter विशाल Green Rock मिला, मंगल जैसे लाल ग्रह ऐसे किसी Green Rock का मिलना बेहद ही विचित्र था |
वैज्ञानिको का मानना है की यह Rock मंगल ग्रह का नहीं है बल्कि यह Past में हुए किसी Asteroid Impact या Meteroit Shower के चलते हमारे सौरमंडल के किसी दूसरे हिस्से से यहाँ आया है | Perseverance Rover ने अध्यन के दौरान अपने Instruments की मदद से Green Rock के एक हिस्से को Laser के जरिये Vaporize कर उससे निकलने वाले Vapour का अपने Onboard Camera और Spectrometer की मदद से Analyze कर लिया है | इस अध्यन के जरिये वैज्ञानिक इस Green Rock के Cemical Composition का सही अंदाज़ा लगा सकते है | ऐसे में वैज्ञानिक जल्द ही इस Green Rock के Origin का पता लगा लेंगे, की क्या इस Green Rock का जन्म मंगल ग्रह पर ही हुआ था या यह सौरमंडल के किसी दूसरे ग्रह या हिस्से से Asteroid Impact या Meteroit के जरिये मंगल ग्रह पर आया था |