Space and UniverseSpace News

ब्रम्हांड में मौजूद ये तारे कभी नहीं मरते | Life around Red Dwarf Star Planets

दोस्तों इस लेख में हम जानेंगे Red Dwarf Stars के बारे में , की क्या Proxima Centauri और Trappist 1 Star System में मौजूद तारो में जीवन पनप सकते है

Share this

दोस्तों हमारे पृथ्वी पर जितने रेत के दाने मौजूद है उससे भी ज्यादा हमारे इस विशाल ब्रम्हांड में तारे मौजूद है, जिसे गिनने मात्र में ही हमे अरबो सालो का समय लग जाएगा | पर हमारे ब्रम्हांड में मौजूद सभी तारे एक समान नहीं है , इनमे से कुछ तारे हमारे सूरज के समान main sequence stars है जैसे की Blue Stars , Yellow dwarfs , Orange Dwarfs और Red Dwarfs | तो कुछ बेहद ही विशाल Supergaint stars है जैसे की Blue Gaints , Blue Super Gaints , Red Gaints और Red Super Gaints | ये सभी तारे अपनी मृत्यु के बाद White dwarfs , Neutron star , Black dwarfs और Black Holes का रूप ले लेते है | वही कुछ तारे Brown Dwarfs होते है जो की तारे जितने बड़े होते है पर कुछ कारण वस तारे नहीं बन पाते और उन्हें Failed Stars कहा जाता है |
पर इन सभी तारो में सबसे खास तारे होते है Red Dwarf Stars जो की हमारे ब्रम्हांड में मौजूद सभी तारो में सबसे ज्यादा है | यहाँ तक की हमारे सौरमंडल के सबसे नज़दीक में मौजूद Star – Proxima Centauri और जीवन की सबसे ज्यादा सम्भावनाओ से भरा हुआ Trappist 1 Star भी एक Red Dwarf Star है | ये तारे बेहद ही खास होते है जिनके आस पास मौजूद ग्रहो पर जीवन के पनपने की सबसे ज्यादा सम्भावनाये मौजूद होती है | साथ ही इन्हे हमारे ब्रम्हांड का अशवथामा भी कहा जाता है जो की कई हज़ार Billion सालो तक नहीं मरते | और भी कई ऐसी बाते है जो इन तारो को सबसे अलग और ख़ास बनाती है जिनके बारे में हम जानेंगे आज के इस लेख में |

Red Dwarf Star
Red Dwarf Star

क्या होते है Red dwarf तारे | What are Red Dwarf Stars

दोस्तों Red Dwarf Stars का जन्म दूसरे Main Sequence Stars की तरह ही होता है | सबसे पहले Gas और Dust के विशाल बादल Gravity के चलते एक दूसरे के पास आने लगते है और धीरे धीरे घूमना शुरू कर देते है | सारा Matter धीरे धीरे Center में इकठ्ठा होने लगता है जिससे यहाँ का temperature बेहद ही तेज गति से बढ़ने लगता है | और जब इसके Core का temperature एक खास Critical Temperature के पार चला जाता है तब उसमे Fusion शुरू हो जाता है |

इस दौरान इसके Core का बेहद ही High Temperature वह मौजूद Hydrogen को Helium में Fuse करना शुरू कर देता है , जिस दौरान बेहद ही बड़ी मात्रा में Energy निकलती है | हमारे ब्रम्हांड में मौजूद सभी तारे इसी तरह Energy Produce करते है | पर Red Dwarf Stars हमारे ब्रम्हांड में पाए जाने वाले सबसे छोटे तारो में गिने जाते है इनका Mass हमारे सूरज के Mass का मात्र 8 प्रतिशत से लेकर 50 प्रतिशत तक ही होता है | कम Size के चलते ये बेहद ही कम Energy Produce कर पाते है | इनके Surface का Average तापमान करीब 3,500 Degree Celsius होता है वही हमारे सूरज का Average तापमान करीब 5,500 Degree Celsius है |

Red Dwarf Star System
Red Dwarf Star System

कितनी होती है इन तारो की आयु | What is Age of Red Dwarf Stars

कम तापमान और छोटे Size की वजह से ये काफी Dim होते है और इन्हे ढूँढना काफी मुश्किल होता है | Red Dwarf Stars बेहद धीरे धीरे अपने Core में मौजूद Hydrogen को Fuse करते है | जिसकी वजह से इनकी उम्र दूसरे तारो से कही ज्यादा होती है | जब ये अपने Core में मौजूद सारे Fuel को ख़त्म कर देते है तब इनका Outer Layer ख़त्म हो जाता है बस इनका core बचता है जिन्हे White Dwarfs के नाम से जाना जाता है | ये White dwarfs और कई Billion सालो तक अपने अंदर मौजूद Heat की वजह से ज़िंदा रहते है पर धीरे धीरे उनकी यह Heat भी ख़त्म हो जाती है और ये Black dwarfs का रूप ले लेते है | जो की इनका inactive core होता है |

जहा हमारे सूरज जैसे तारो की उम्र मात्र 10 से 12 Billion साल होती है वही इन Red dwarf stars की उम्र 1000 billion साल से लेकर करीब 10000 Billion सालो तक हो सकती है | अगर इसकी तुलना हमारे ब्रम्हांड की उम्र 13.8 Billion सालो से की जाए तो यह काफी ज्यादा है | यानी हमारे ब्रम्हांड के जन्म से लेकर अब तक किसी भी Red Dwarf Star ने अभी तक अपने उम्र का 1 प्रतिशत भी पार नहीं किया है | जिससे आप यह अंदाज़ा तो लगा ही सकते है की ये Red Dwarf Stars कितने लम्बे समय तक ज़िंदा रह सकते है | आने वाले भविस्य में ये तारे सबसे ज्यादा समय तक अपने Orbit में मौजूद Planets को और इस विशाल ब्रम्हांड को अपनी रौशनी से जगमग करते रहेंगे | इन तारो की मृत्यु सबसे आखिर में होगी जब हमारे ब्रम्हांड में मौजूद आखिरी तारे का अंत होगा और ये पूरा ब्रम्हांड अंधकार के युग में चला जाएगा ,जहा केवल Black Holes ही बचे हुए होंगे |

Red Dwarf Star Planet
Red Dwarf Star Planet

इन तारो के Orbit में मौजूद ग्रहो पर पनप सकता है जीवन | Life Can Evolve on Planets Orbiting Red Dwarf Stars

शुरूआती अध्यन के दौरान वैज्ञानिको ने इन Red Dwarf Stars को इनके बेहद ही कम तापमान और रौशनी के कारण Brown Dwarfs समझ लिया था | क्यूंकि ये तारे Size और Mass में किसी Brown Dwarf Stars की तरह दिखाई देते है जिसकी वजह से इन्हे एक दूसरे से अलग कर पाना काफी मुश्किल होता है | Brown dwarfs काफी ठन्डे और Dim होते है जिनका निर्माण Red Dwarf Star की तरह ही होता है | पर इनके Core का तापमान कभी भी उस Critical Temperature तक नहीं पहुंच पाता जहा इनके अंदर Fusion शुरू हो पाए , जिसकी वजह से इन्हे Failed Stars भी कहा जाता है | जो की तारे जैसे तो होते है पर असल में तारे नहीं होते |

Red Dwarf Stars की उम्र काफी ज्यादा होती है जिसकी वजह से इनके Orbit में मौजूद Planets पर Life को Evolve होने के लिए काफी ज्यादा समय मिल जाता है | ये तारे कई Billion सालो तक एक सामान रह सकते है जिसकी वजह से इनके इर्द गिर्द मौजूद Planets को Evolve होने के लिए एक काफी लम्बा समय मिल जाता है | अनुमान के लिए मै आपको बता दू की हमारे पृथ्वी पर जीवन को पनपने के लिए करीब 1 Billion सालो का समय लगा था | यानी इन 1 Billion सालो के दौरान हमारे पृथ्वी पर जीवन के पनपने के लिए स्तिथि बिलकुल ठीक थी | वही इन Red Dwarf Stars के इर्द गिर्द मौजूद ग्रहो पर जीवन के पनपने के लिए कई सैकड़ो Billion सालो का समय मिल जाता है जो की काफी लम्बा समय होता है | ऐसे में इतने लम्बे समय में इन ग्रहो पर कठिन से कठिन माहौल में भी कई तरह के complex life evovle हो सकते है |

Planet Orbiting Red Dwarf Star
Planet Orbiting Red Dwarf Star

कैसा होता है इन तारो का Habitable Zone | Habitable Zone of Red Dwarf Stars

पर ये तारे काफी ठन्डे होते है जो की काफी कम ऊर्जा उत्पन्न करते है जिसकी वजह से इनका Habitable Zone इनके काफी पास होता है | एक अनुमान के मुताबिक इनका Average Habitable Zone हमारे सूरज की उपेक्षा करीब 25 गुना पास हो सकता है | जिसकी वजह से इनके Habitable Zone में मौजूद Planets इनसे काफी पास होते है | ऐसे में काफी सम्भावना है की इनके Habitable Zone में मौजूद ये Planets अपने तारे से Tidally Locked हो सकते है |

यानी की इन Planets का एक Side हमेशा अपने तारे की ओर रहता है जहा हमेशा रौशनी रहती है और दूसरा Side हमेशा अपने तारे की दूसरी तरफ होता है जहा हमेशा अँधेरा रहता है | यानी इन Planets के एक तरह तापमान जीवन के पनपने के लिए काफी ज्यादा होता है जहा Liquid Water – gas बनकर उड़ जाते है | तो वही दूसरी तरफ तापमान जीवन के पनपने के लिए काफी ठंडा होता है जहा Liquid water – Solid रूप में जम जाता है |

Life on Exoplanet
Life on Exoplanet

क्या इन तारो की इर्द गिर्द जीवन पनप सकता है | Can Life Evolve around these Stars 

साथ ही कई सालो तक किये गए अध्यन के दौरान देखा गया है की ये Red Dwarf Stars बेहद ही खतरनाक Solar Flares और Radiation – Emit करते है जो इनके Planets में मौजूद किसी भी प्रकार के Life form को एक ही झटके में ख़त्म करने की ताक़त रखता है | ऐसे में काफी कम सम्भावना है की इन तारो के इर्द गिर्द मौजूद ग्रहो पर किसी प्रकार का जीवन मौजूद हो सकता है | पर धरती पर वैज्ञानिको को जीवन के सबूत बेहद ही गर्म Volcano , बेहद ही ठन्डे Glaciers और यहाँ तक की empty space में भी मिले है | ऐसे में वैज्ञानिको को उम्मीद है की इन Red Dwarf Stars के इर्द गिर्द मौजूद ग्रहो के खतरनाक माहौल में भी किसी प्रकार का जीवन पनप सकता है |

कई सालो तक किये गए Research के दौरान वैज्ञानिको को इन Red Dwarf Stars के इर्द गिर्द चक्कर लगा रहे धरती जैसे Rocky Planets का पता चला है | ये तारे काफी Cool और Dim होते है जिसकी वजह से इनके Orbit में मौजूद Planets अपने Stars की तेज रौशनी की वजह से गुम नहीं होते और उन्हें ढूँढना और उनका अध्यन करना काफी आसान होता है | NASA के Kepler और TESS Telescopes ने लम्बे समय तक इन तारो के Orbit में मौजूद Planets की खोज और उनका अध्यन किया है | और इस दौरान उन्हें कुछ ऐसे Star System का पता चला है जहा जीवन मौजूद हो सकता है जिनमे से कुछ Star System के बारे में हम आगे चर्चा करेंगे |

Proxima Centauri b Planet
Proxima Centauri b Planet

Proxima Centauri तारा और जीवन | Life around Proxima Centauri Star System

हमारे धरती से सबसे नज़दीक में मौजूद Star System – Alpha Centauri है जो की हमसे करीब 4.2 Light Years की दुरी पर मौजूद है | इस Star System में कुल मिलाकर तीन तारे मौजूद है | जिनमे से दो तारे Binary Stars है जो की एक Common Orbit में एक दूसरे का चक्कर लगाते है | वही इस Star System का तीसरा Star – Proxima Centauri है जो की एक Red Dwarf Star है | यह Mass में हमारे सूर्य का मात्र 12 प्रतिशत है और हमारे सूर्य से केवल 0.1 प्रतिशत ही चमकीला है | कई सालो तक किये गए खोज के बाद वैज्ञानिको को इसके Orbit में मौजूद Planet – Proxima Centauri b का पता चला जो की पृथ्वी के आकार का Rocky Planet हो सकता है |

यह Planet अपने तारे के Habitable Zone में मौजूद है जहा Liquid Water लम्बे समय तक अपने Liquid अवस्था में बना रह सकता है | जिसकी वजह से यहाँ किसी प्रकार के जीवन के होने की सबसे ज्यादा सम्भावनाये मौजूद है | पर Proxima Centauri Star हमारे सूरज से काफी छोटा और कम चमकीला है जिसकी वजह से इसका habitable zone हमारे सूरज के Habitable zone से करीब 25 गुना पास है | Proxima Centauri b अपने तारे का चककर काफी नज़दीक से लगाता है और इसे अपने तारे का एक चक्कर पूरा करने में मात्र 11 दिनों का समय लगता है | जिसकी वजह से काफी वैज्ञानिको का मानना है की यह अपने तारे से Tidally Locked भी हो सकता है | ऐसे में इस ग्रह पर किसी प्रकार के जीवन के होने ही सम्भावना काफी कम है |

Trappist 1 Star System
Trappist 1 Star System

Trappist 1 तारा मंडल और जीवन | Trappist 1 Star System and Life

वही इसके बाद सबसे जाना पहचाना Red dwarf Star – Trappist 1 System है जो की हमसे करीब 39 Light years दूर मौजूद है | इसका mass हमारे सूरज का मात्र 9 प्रतिशत और इसका आकार हमारे सूरज का केवल 12 प्रतिशत है | कई सालो तक किये गए अध्यन के दौरान वैज्ञानिको को इस Dwarf star का चक्कर लगा रहे सात ग्रहो का पता चला है | सबसे खास बात यह है की ये सभी Planets हमारे पृथ्वी की तरह ही Rocky Planets है जिनका आकार हमारे पृथ्वी के बराबर ये उनसे छोटा हो सकता है | पर इन सभी ग्रहो में से “Trappist1 e” Planet अपने तारे के Habitable Zone में मौजूद है जहा वैज्ञानिको को एक thick और Oxygen rich atmosphere के सबूत मिले है |

ऐसे में काफी सम्भावना है की इस ग्रह पर हमारे धरती से भी ज्यादा Liquid Water और शायद किसी प्रकार का जीवन भी मौजूद हो सकता है | साथ ही इस Star System में दो और ऐसे ग्रह मौजूद है जो की अपने तारे के Habitable Zone के आस पास मौजूद है | “Trappist1 d” planet अपने तारे के habitable zone के inner edge में मौजूद है तो वही “Trappist1 h” Planet इसके Outer zone में मौजूद है | ऐसे में वैज्ञानिको को उम्मीद है की इन ग्रहो पर भी जीवन के लिए अनुकल environment मौजूद हो सकता है |

वैज्ञानिक इन Star Systems का काफी करीबी से अध्यन कर रहे है और आने वाले समय में वे और ऐसे starsystem की खोज कर सकते है जहा जीवन के पनपने की संभावनाए हो |

Universe Hindi

Geetesh Patel is a Science enthusiast, he has a successful running youtube channel with over 1 Million Subscriber. And he Owns Universe Hindi and other Blogs and Websites.

5 Comments

  1. Hello would you mind letting me know which hosting company you’re working with?
    I’ve loaded your blog in 3 completely different internet browsers
    and I must say this blog loads a lot quicker then most.

    Can you recommend a good web hosting provider at a honest
    price? Thanks, I appreciate it!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button